चंडीगढ़। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की प्रधान बीबी जगीर कौर के उस बयान ने राजनीतिक बहस छेड़ दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 वर्षीय प्रकाशोत्सव पर होने वाले समारोहों में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत किसी भी भाजपा नेता को न्यौता नहीं भेजा जाएगा। बीबी जगीर कौर ने कहा कि गुरु घर में कोई भी आ सकता है, लेकिन विशेष रूप से किसी को न्यौता नहीं भेजा जा रहा।
उधर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने एसजीपीसी प्रधान की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न बुलाने के बयान को दुखद, निदंनीय व कष्टदायक बताया। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी को राजनीतिक मतभेद से ऊपर उठकर अपने निर्णय लेने चाहिए।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन काल में गुरु साहिबान की बाणी को अपने सामने रखकर देश की 135 करोड़ जनता की सेवा की है। छह वर्ष में प्रधानमंत्री ने पंजाबी व सिख भाईचारे के लिए असंख्य काम किए हैं। चुग जगीर कौर को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिस कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने 1984 में सिखों की कत्लोगारत करवाई उन कांग्रेसी नेताओं को समय-समय पर अपने धार्मिक समारोह में शामिल करने में गुरेज नहीं किया गया।
No comments:
Post a Comment