-तैयारियों को लेकर बैठकों का सिलसिला तेज, चंडीगढ़ में शुरू किया जाएगा संघर्ष
बठिंडा. सेहत मुलाजीम संघर्ष कमेटी की जिला इकाई बठिंडा की तरफ से वीरवार को मीटिंग सिविल हस्पताल बठिंडा में की गई। जिसमें सेहत मुलाजिमों की काफी समय से लटकतीं आ रही माँगों और पंजाब सरकार की तरफ से इसे पूरा करने में की जा रही टाल मटोल नीति का विरोध कर अगली रणनीति पर विचार किया गया। इस मीटिंग में अलग-अलग ब्लाकों से आए सेहत मुलाजिमों ने हिस्सा लिया। मीटिंग का मुख्य एजेंडा डायरेक्टर सेहत और परिवार भलाई विभाग पंजाब के दफ्तर परिवार कल्याण भवन 34 -ए चंडीगढ़ में 21 जनवरी से लगातार शुरू की जाने वाली भूख हड़ताल रही। पंजाब के सेहत मुलाजिमों की तरफ से यह भूख हड़ताल कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, नव -नियुक्त मलटीपर्पज़ हैल्थ वर्करों का प्रवोशन पीरियड दो साल का करना, कोविड -19 में काम करन वाले सेहत कर्मचारियों को स्पैशल इंक्रीमेंट देने और बठिंडा संघर्ष के दौरान दर्ज किए गए झूठे पुलिस केस रद्द करने की मांगे को ले कर की जा रही है। इस मीटिंग में किसानी संघर्ष के हक में एक प्रस्ताव भी पास किया गया। सेहत मुलाजिमों की तरफ केंद्र द्वारा बनाएं गए तीनों किसानी कानूनों को मानवता व खेती के खिलाफ करार दिया गया। जहां यह कानून किसानों, मज़दूरों, मुलाजिमों और भारतीय लोगों के लिए जीवन निर्वाह कठिन कर रहे हैं, वही इनके लागू करने में कानूनी कमियां भी हैं। समूह सेहत मुलाजिमों ने किसानों के संघर्ष के साथ सहमति प्रकटाते इस संघर्ष को मानवीय संघर्ष करार दिया। सभी सेहत मुलाजिमों ने केंद्र सरकार से माँग की कि यह तीनों ही काले कानून रद्द किये जाए और समूचे किसानी मांगों और एम.एस.पी. कानून को असली रूप में पूरे भारत में लागू किया जाए।
मीटिंग के दौरान सेहत मुलाजीम नेताओं ने बताया कि चंडीगढ़ में 21 जनवरी से लगातार की जा रही भूख हड़ताल को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इसके अलावा पंजाब सरकार को एक मांगपत्र सिविल सर्जन बठिंडा के माध्यम से दिया गया है। मीटिंग में गगनदीप सिंह, जसविन्दर शर्मा, जगजीत सिंह, शिवपाल सिंह, नरविन्दर सिंह, भुपिन्दर सिंह, गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, रणजीत कौर संगत के इलावा चन्द सिंह, रजेश मौड़, निर्मल सिंह तलवंडी, सुखदीप सिंह और हरकरण गोनियाना, गुरदास सिंह, रुपिन्दर शर्मा, भुपिन्दर कौर, कमल, नरपिन्दर भगता, सुरिन्दर कौर, गुरदीप सिंह, भिंदर कौर नथाना ने भाग लिया।
फोटो -अपनी मांगों को लेकर आयोजित बैठक में सेहत कर्मचारी संघर्ष कमेटी के मैंबर व पदाधिकारी। वही बठिंडा के सिविल सर्जन तेजवंत सिंह को मांग संबंधी पत्र सौपते कर्मचारी नेता।
No comments:
Post a Comment