बठिडा. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर एडीसी राजदीप सिंह बराड़ की तरफ से जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में मीटिग की गई। उन्होंने बताया कि इस बार सरकारी राजिदरा कालेज के खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय समागम मनाया जाएगा, जिसमें पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत तिरंगा फहराने की रस्म अदा करेंगे। इस बार कोरोना के चलते समागम सादे ढंग से मनाया जाएगा। स्कूली बच्चों का सभ्याचार कार्यक्रम नहीं होगा। मीटिग के दौरान एडीसी ने समागम को मनाने के लिए होने वाली तैयारियों को लेकर अधिकारियों से जानकारी हासिल की और उन्हें तैयारियों को अंतिम रूप देने के आदेश भी दिए। वही जिले के अंदर सुरक्षा की दृष्टि से 26 जनवरी (दिन मंगलवार) 2021 को ड्रोन उडाने पर मुकंमल तौर पर पाबंदी लगाने के हुक्म जारी किए हैं। यह हुक्म फ़ौजदारी विवरण संहिता 1973 (1974 का एक्ट नं:2) की धारा 144 अधीन प्राप्त हुए अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला मजिस्ट्रेट बठिंडा की तरफ से जारी किये गए हैं। जिला मैजिस्ट्रेट ने जारी हुक्मों में बताया कि 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस समारोह के मौके वी.आई.पी. सुरक्षा और मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए जिले के अंदर ड्रोन उडाने पर मुकम्मल पाबंदी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि समारोह की फूल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को की जाएगी। बैठक के दौरान राजदीप सिंह बराड़ ने पुलिस विभाग को समागम के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल करने, पार्किंग, डिप्टी डायरेक्टर सैनिक भलाई विभाग को आर्मी विभाग से तालमेल कर मिलिट्री बैंड व कमिश्नर नगर निगम खेल स्टेडियम के अंदर, बाहर, आस पास व पखाने की साफ सफाई का प्रबंध करने को कहा। इसके अलावा विभिन्न विभागों से संबंध अधिकारियों को हिदायत जारी करते हुए कहा कि 25 जनवरी तक शहर के अंदर प्रमुख चौकों की सजावट पर स्वागती गेट लगाए जाएं। एडीसी ने सेहत विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि आम दिनों की रिहर्सल में प्राथमिक डाक्टरी मदद, डाक्टरी टीमों व एबुलेंस गाड़ी के साथ सेहत सुविधाओं के प्रबंध किए जाएं। इस दौरान गुरबीर सिंह कोहली, एसपी मेजर सिंह, जिला विकास व पंचायत अधिकारी सुखपाल सिंह, जिला उद्योग केंद्र व महासचिव प्रती महिदर सिंह बराड़, जिला मास अधिकारी सरोज रानी, मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी सरोज रानी, डा. बहादर सिंह भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment