मोगा। मोगा में गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। एक दुकानदार को रात के अंधेरे में घेरकर न सिर्फ पीटा, बल्कि 60 हजार की नकदी लूट ली और कार को भी आग लगा दी। मामले की शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इलाके के कुछ बदमाश अक्सर अवैध वसूली करते थे। कभी 500 तो कभी 1000 हजार रुपए ले जाते थे। दुकानदार ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो इसी के चलते सबक सिखाने के लिए ऐसा किया गया है।
घटना शनिवार देर रात की है, मगर इस संबंध में सोमवार को पीड़ित के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाई है। मोगा के सरकारी अस्पताल में दाखिल गांव गलौटी के 45 वर्षीय जसवीर सिंह ने बताया कि उसकी गांव से 13 किलोमीटर दूर गांव शाह बुक्कर में स्पेयर पार्टस की दुकान है। पिछले छह महीने के गांव के नशेड़ी किस्म के युवक उससे हफ्ता मांग रहे थे। कभी 500 तो कभी 1000 रुपए जबरन ले जाते थे। पांच-छह बार रुपए दे चुका था। बाद में उसने हफ्ता देने से साफ इन्कार कर दिया। इसके चलते वो युवक रंजिश रखने लगे।
शनिवार रात को जब वह दुकान बंद करके अपने चचेरे भाई हरविंदर सिंह के साथ कार से घर लौट रहा था तो गांव मल्लू बानिया में पहुंचे तो एक बड़ी हरे रंग की कार में आए बदमाशों ने उनकी कार के आगे लगाकर रोक दी। उसमें वही पहलेवसूली करने वाले युवक थे। उसे कार से नीचे उतारकर मारपीट शुरू कर दी। कार समेत जिंदा जलाने की धमकी देने लगे।
युवकों ने उसे जमीन पर गिराकर टांगों और बाजू पर हमला कर दिया। चचेरे भाई ने छुड़ाने की कोशिश की तो उसे डराकर भगा दिया। इसके बाद हमलावरों ने उसकी जेब से 60 हजार रुपए की नकदी निकाल ली और उसकी कार लेकर फरार हो गए। बाद में कस्बा कोट ईसे खां के निकट कार खड़ी करके उसमें आग लगा दी।
पता चलने पर परिजनों ने जसवीर को घायल हालत में मोगा के सरकारी अस्पताल में लाकर दाखिल करवाया। रविवार को अस्पताल प्रशासन की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस ने पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए। बहरहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment