बठिंडा. बीबीवाला गांव में एक महिला के साथ उसके ही रिश्तेदारों ने हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। महिला को पीटते एक व्यक्ति ने बीच बचाव करते हुए महिला को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां थाना कैंट पुलिस ने पीड़ित महिला के बयानों के आधार पर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल में दाखिल अमरजीत कौर पत्नी राम सिंह वासी बीबीवाला ने बताया कि 2018 में जमीन विवाद के चलते उसके पति राम सिंह, उसके दो देवरों दर्शन सिंह, गुरमीत सिंह तथा बेटे गुरप्रीत सिंह पर दो लोगों के कत्ल के मामले में जेल भेज दिया था। तब से वो घर में अकेली रह गई थी। वह लंबे समय से अपने रिश्तेदारों के यहां रह रही थी। 18 जनवरी को वो अपने घर पहुंची,उसने बिजली मीटर लगवाने के लिए पावरकाम के मुलाजिमों को बुला रखा था। जैसे ही उसने अपने घर का दरवाजा खोला तो उनके रिश्तदार तीन-चार महिलाएं और पुरुषों ने उसे बालों से पकड़कर अपने घर ले गए, जहां उसकी जमकर मारपीट की और उसे सड़क पर घसीटा गया। यहां तक कि उसके बाल भी उखाड़ दिए गए। उसकी चिखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर वहां से गुजर रहे एक पटवारी ने उसे बचाया और सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अमरजीत कौर ने बताया कि उक्त लोग उसे गांव में रहने नहीं दे रहे हैं और न ही खेती करने दे रहे हैं। जबकि उसके घर से काफी सामान चोरी भी हो चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें