- -डीसी, सिविल सर्जन के साथ सभी प्रोग्राम अफसरों ने जागरुकता मुहिम की शुरू
- -वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से सचेत रहने की जरूरत, पूरी तरह से सुरक्षित है: डीसी
- -मंगलवार तक 166 सेहत कर्मियों ने लगवाई करोना वैक्सीन, पहले दिन के मुकाबले आए दिन बढ़ रही वैक्सीन लगवाने वालों की तादाद
बठिंडा. जिले में पहले दिन के मुकाबले लगातार वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की तादाद में इजाफा हो रहा है। मंगलवार तक जिले में 166 सेहत कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई है। वही वैक्सीन को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार को लेकर सेहत व जिला प्रशासन ने कमर कसते हुए लोगों को जागरुक करने का फैसला लिया है। इसी क्रम में डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन, सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों व विभिन्न विभाग प्रमुखों के साथ प्रोग्राम अफसरों ने वैक्सीन लगाने के लिए सेहत कर्मियों के साथ दूसरे विभागों के फ्रंट लाइन वर्करों को जागरुक करना शुरू किया। जिले में पहला वैक्सीन एम्स के डायरैक्टर डी.के. सिंह और दूसरा वैक्सीन सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों के बाद सेहत विभाग के डाक्टरों और कोविड-19 के दौरान अग्रणी होकर काम करने वाले सेहत विभाग के योद्धाओं की तरफ से लगवाए जा रहे हैं। अब तक जिले के अंदर मंगलवार दोपहर तक 166 सेहत कामगारों की तरफ से करोना वैक्सीन के टीके लगवाए जा चुके हैं। यह टीके लगवाने के लिए सेहत वर्करों की संख्या में भी दिन-ब-दिन विस्तार हो रहा है। यहां बताते चले कि सरकारी कर्मियों के मुकाबले प्राइवेट अस्पतालों के सेहत कर्मियों के अंदर वैक्सीन को लेकर ज्यादा उत्साह देखा गया।
डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि मार्च 2020 से हम इस महामारी के साथ जूझ रहे हैं, परन्तु इस नए साल के शुरू में यह एक अच्छी शुरुआत हुई है और हमें सभी को कोरोनावायरस को रोकने के लिए इस मुहिम में हिस्सेदार बनना चाहिए। लोगों को टीकाकरन सम्बन्धित किसी तरह की अफवाहों से सचेत करते कहा कि यह टीका पूरी तरह के साथ सुरक्षित है। हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि लोगों को डरने की कोई ज़रूरत नहीं है। अब तक जितने भी लोगों को टीका लगा है वह पूरी तरह से शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ्य है व उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं आई है।
सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने हैल्थ केयर वर्करों को कोविड -19 टीकाकरन करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह दवा पूरी तरह के साथ सुरक्षित है। कोरोनावायरस को रोकने के लिए टीकाकरण बहुत ज़रूरी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोगों में फैल रही अफवाहों को दूर करने के लिए सेहत विभाग को मिशाल पेश करनी पड़ेगी। सिविल सर्जन डा. ढिल्लों ने बताया कि जिले के अंदर जिला सरकारी हस्पताल के इलावा सी.एच.सी. गोनियाना और एस.डी.एस. तलवंडी साबो में कोविड वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत जिला हस्पताल, सी.एच.सी. गोनियाना और एस.डी.एस तलवंडी साबो में बनाऐ गए सैंटरें में 16 जनवरी को 36 और 18 जनवरी को 49 सेहत विभाग के साथ सबंधित आधिकारियों और सेहत कर्मियों के टीके लगाए गए हैं। इसी तरह जिला हस्पताल के इलावा आदेश हस्पताल और दिल्ली हार्ट इंस्टीट्यूट में बनाऐ गए सेंटरों में 19 जनवरी को 81 सेहत कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के पहले पड़ाव के अंतर्गत जिले को 14370 कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 1370 मिलटरी हस्पताल बठिंडा और 450 डोज़ एम्स बठिंडा को वितरित की गई हैं। इस तरह बाकी बचतीं 12550 वैक्सीन डोज सेहत विभाग की तरफ से सरकारी और निजी क्षेत्र के हैल्थ केयर वर्करों को लगाई जानी हैं।
No comments:
Post a Comment