बठिंडा। वार्ड नंबर 10 के प्रीत नगर गली नंबर 15/1 में एक ही मकान नंबर 22856 पर 85 लोगों की वोट बनाने के मामले प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसी बी श्रीनिवासन ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने जांच के लिए तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ और एसडीएम को निर्देश दिए हैं व सोमवार तक एक्शन रिपोर्ट देने को कहा है।
बता दें कि वार्ड नंबर 10 के प्रीत नगर गली नंबर 15/1 में एक ही मकान नंबर 22856 पर 85 लोगों की वोट बनाने के मामले भास्कर ने खुलासा किया था। जिला चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी की ओर से जारी की गई 2021 के अनुसार वार्ड नंबर 10 के प्रीत नगर गली नंबर 15/1 में मकान नंबर 22856 पर 22 लोगों की वोट बनी हुई है।
जबकि परिवार में चार लोग ही रहते हैं वहीं मकान नंबर 22856/1 से 22856/17 तक 63 अन्य लोगों की वोट बना दी हैं। जबकि नया मकान नंबर जारी करने के लिए ए या बी जारी किया जाता है। इसको देखकर स्पष्ट हाेता है कि वोट बैंक बनाने के लिए वोटें बनाने के समय संबंधित अधिकारियों ने चुनाव आयोग के अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर एक ही मकान के नंबर 85 वोट बना दी गई।
वार्ड के लाेगों ने आरोप लगाया था कि वोटर सूचियों में त्रुटियों के संबंध में एतराज मांगने बीएलओ ने इलाके के 80-90 लोगों के फार्म तो भर लिए लेकिन वो बीएलओ ने फार्म गलत भर दिए, जिससे उनकी वोट संबंधी त्रुटियां दूर नहीं हो सकी।
डीसी बी श्रीनिवासन का कहना था कि तहसीलदार और एसडीएम को पूरे मामले की जांच करने को कहा गया है। सोमवार को दोनों अधिकारी उनको एक्शन रिपोर्ट सौंपेंगे। जो भी इस मामले में लापरवाह पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई तय है।
No comments:
Post a Comment