बठिंडा में गुप्ता अस्पताल की ओर गणतंत्रता दिवस पर निशुल्क आंखों का जांच कैंप
बठिंडा : पॉवर हाउस रोड़ स्थित गुप्ता अस्पताल की ओर से गणतंत्रता दिवस के मौके पर 26 जनवरी को निशुल्क आंखों की जांच कैंप लगाया जा रहा है। कैंप का आगाज सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा। कैंप में गुप्ता अस्पताल से आंखों के रोगों की माहिर फैको व लेसिक सर्जन डा. पारूल गुप्ता मौके पर उपस्थित रहकर मरीजों की आंखों की जांच करेगीं। डा. पारूल गुप्ता ने बताया मरीजों की आंखों की जांच एडवांसड कंप्यूटराइज़ड मशीनों से की जाएगी। इस मौके मरीजों की आंखों के पर्दे की जांच की जाएगी, आंखों के नंबर की जांच होगी, इस बाबत खास तौर पर मरीजों की आंखों देखभाल संबंधी जागरूक भी किया जाएगा। इसके साथ मरीजों के शुगर के टेस्ट भी निशुल्क किए जाएगें। डा. पारूल ने बताया कि वे कैंप में पहुंच कर कैंप का अधिक से अधिक फायदा उठाए।
Popular Posts
-
- पटियाला से आकर बीजेपी नेता गुरतेज ढिल्लों ने पकड़ा बठिंडा के किसानों का हाथ, पुराना अवॉर्ड रद्द कर दोबारा अवॉर्ड पास करके पर्याप्त मुआ...
-
-
Bathinda Leading NewsPaper
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें