बठिडा: बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ने के बाद शहर के मिनी जू-कम-डियर सफारी में भी पक्षियों की सुरक्षा के प्रबंध शुरू कर दिए गए हैं। बुधवार को पशु पालन विभाग की टीम ने डियर सफारी का दौरा किया। डिप्टी डायरेक्टर पवन सिगला की अगुआई में टीम ने स्टाफ को हिदायत दी कि बाहर से आने वाले पक्षियों की तुरंत सूचना दी जाए। साथ ही चिड़ियाघर को समय-समय पर सैनिटाइज करने व जगह-जगह पर कली डालने के भी आदेश दिए।
डियर सफारी में इस समय कई प्रकार के पक्षी हैं, जिनकी निगरानी के लिए स्टाफ को तैनात कर दिया गया है। बाहर से आने वाले नए पक्षियों की पहचान करने के लिए भी स्टाफ को अलर्ट किया गया है। उन्हें हिदायत दी गई है कि बर्ड फ्लू राजस्थान तक पहुंच गया है, जिसके चलते अब खास ध्यान रखने की जरूरत है। इसके अलावा डियर सफारी में आने वाले लोगों को भी पूरी सावधानी के साथ घूमने की अपील की गई। साथ ही स्टाफ को कहा गया कि लोगों को पक्षियों और जानवरों से दूर रखा जाए। उनकी सुरक्षा के सभी नियम अपनाए जाएं।
समय-समय पर पक्षियों को डाली जाएगी दवा
पशु पालन विभाग की टीम ने स्टाफ को समय-समय पर पक्षियों व जानवरों को दवा डालने की हिदायत की। साथ ही बताया कि अगर कहीं कोई पक्षी मरा हुआ दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दी जाए। जंगलात विभाग के रेंज अफसर पवन श्रीधर ने बताया कि बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ने के बाद चिड़ियाघर में सुरक्षा बढ़ाना जरूरी हो गया है।
No comments:
Post a Comment