बठिडा: पंजाब स्वर्णकार संघ और पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक सिरकी बाजार स्थित दफ्तर में हुई। इस दौरान कोविड-19 से कारोबार और व्यापार में मंदी के कारण बिगड़ी स्थिति पर चर्चा की गई।
स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय प्रधान और व्यापार मंडल के राज्य चेयरमैन करतार सिंह जौड़ा ने बताया कि कोविड-19 के कारण पिछले दस महीने काफी संकट में गुजरे हैं। अब भी कोरोना का प्रकोप समाप्त नहीं हुआ है। मार्च 2020 से कई महीने तक सोना-चांदी के कारोबार सहित अन्य व्यापार पूर्ण तौर पर बंद रहे। इस कारण ज्वेलर्स तथा दुकानदारों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। ऐसे हालात में भी केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की ओर से व्यापारियों को कोई सहायता नहीं दी गई थी। अगर कोरोना का प्रकोप और बढ़ा तो दुकानदार और कारिगरों की हालत काफी खराब हो जाएगी। इसलिए सरकार उनकी कुछ मदद करे।
कचरा उठाने वालों की सुरक्षा में कदम उठाने की मांग
जौड़ा ने कहा कि अब भी हजारों लोग कोरोना संक्रमण को छुपाकर सेहत विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन को बताए बिना ही अपने-अपने घरों में बैठे हैं। पता तब चलता है जब मरीज की हालत काफी बिगड़ जाती है और कोरोना टेस्ट पाजिटिव आता है। इससे पहले कोरोना पाजिटिव मरीज का इस्तेमाल किए हुए सामान का कचरा अन्य कचरे के साथ ही फेंका जाता है, जिसे सफाई कर्मी उठाते हैं। इसलिए भारत सरकार के सेहत मंत्री, पंजाब के मुख्य मंत्री व सेहत मंत्री को पत्र जारी करके मांग की गई है कि कचरा उठाने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए योग्य कदम उठाए जाएं।
No comments:
Post a Comment