बठिडा: कांग्रेस से बागी होकर आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले पूर्व कांग्रेस नेता हरमेश बांसल पक्का को बिजली चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर घर में कुंडी लगाकर बिजली चोरी करने के चार मामलों में सात लाख रुपये बकाया हैं। बुधवार को पावरकाम की एंटी पावर थेफ्ट थाना पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। एएसआइ इकबाल सिंह ने बताया कि हरमेश पक्का को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उनका कोरोना टेस्ट करवाने का आदेश दिया है।
एएसआइ इकबाल सिंह ने बताया कि हरमेश पक्का के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थाने में बिजली चोरी के पांच केस दर्ज हैं। एक केस में एक साल की सजा भी हो चुकी है, जबकि चार केसों में वह भगोड़ा चल रहा था। उसके खिलाफ वर्ष 2014, 2016, 2018 और वर्ष 2020 में बिजली चोरी के केस दर्ज किए गए थे। वह अपने घर पर बार-बार कुंडी लगाकर बिजली चोरी करता था। उसकी तरफ बिजली चोरी का सात लाख रुपये जुर्माना बकाया है। उक्त चारों केसों में हरमेश पक्का एंटी पावर थेफ्ट थाना पुलिस को वांछित था। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर पर मौजूद है। पुलिस पार्टी ने उसके घर पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
वार्ड नं. 28 से टिकट कटने पर छोड़ी थी कांग्रेस
हरमेश पक्का ने नगर निगम चुनाव में पंजाब के वित्तमंत्री की ओर से शिअद छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को टिकट देने का विरोध किया था। वह खुद अपने वार्ड नंबर 28 से चुनाव लड़ने का इच्छुक था। इतना ही नहीं उसने अपने वार्ड में कांग्रेस से संबंधित बैनर भी लगा दिए थे, लेकिन इसी वार्ड से शिअद छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए मास्टर हरमंदर सिंह संधू को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। इसके बाद हरमेश पक्का ने कांग्रेस से बागी होकर वार्ड नंबर 28 से चुनाव लड़ने की घोषणा बीते सोमवार को ही की थी और बठिडा सोशल ग्रुप ज्वाइन कर लिया था। सोशल ग्रुप में भी उसे चुनाव में समर्थन देने का ऐलान किया गया था।
No comments:
Post a Comment