लुधियाना। पंजाब में एक हजार रुपये लेकर मिलावटी दूध के सैंपल हाेते थे। थाना सदर समाना के तहत गांव कुलारां में प्लांट लगाकर मुर्गियों की फीड से मिलावटी दूध तैयार कर उसे लुधियाना के फोकल प्वाइंट स्थित एक निजी फर्म को सप्लाई किया जाता था। पुलिस ने लुधियाना की फर्म के दो स्टाफ मेंबरों उमेश कुमार व प्रीतम चंद को गिरफ्तार किया है। इन लोगों की ड्यूटी फर्म को आने वाले दूध की सप्लाई के सैंपल लेकर उसके टेस्ट करने की होती थी। इनकी टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर ही फर्म सप्लाई हासिल करती थी
कुलारां के प्लांट मालिकों से थी मिलीभगत
इन लोगों ने ही कुलारां के प्लांट मालिकों से मिलीभगत कर ली और हर बार सप्लाई लेने आने पर एक हजार रुपये लेकर मिलावटी दूध के सैंपल बदलकर सही दूध के सैंपल टेस्ट करते थे। थाना सदर समाना के इंचार्ज अंकुरदीप सिंसह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फर्म को गांव कुलारां के अलावा बलियाल, फग्गूवाल, माझी, गाजेवास व भट्टी से सप्लाई आती थी। अब दोनों आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी।
मांगने पर भी गांव के लोगों को नहीं देते थे दूध की सप्लाई
इस मामले में पहले से गिरफ्तार गांव कुलारां के रहने वाले आरोपित हरप्रीत ङ्क्षसह व गुरप्रीत ङ्क्षसह आसपास के गांव से दूध इकट्ठा करने के बाद इसमें मिलावट कर इसे लुधियाना की फर्म को चते थे। आरोपित हरियाणा से मुर्गियों को डालने वाला सफेद पाउडर (मार्का माल्टो प्लस) लाने के बाद 100 लीटर पानी में दस किलो पाउडर डाल घोल तैयार करते थे। इसके बाद 400 लीटर दूध में इसे मिक्स कर दिया जाता था। ऐसा कर 500 लीटर मिलावटी दूध तैयार होने पर लुधियाना की फर्म को सप्लाई करते थे। इन लोगों से गांव के लोगों ने कई बार दूध की सप्लाई मांगी थी लेकिन गांव के लोगों ने दूध सप्लाई नहीं देते थे।
No comments:
Post a Comment