बठिंडा. संगत व दियालपुरा पुलिस ने पानी बारी व पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में 6 लोगों को घायल करने वाले 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पहले मामले में संगत पुलिस के पास अमनदीप सिंह वासी शेरगढ़ ने लिखित शिकायत दी कि पक्का कला गांव में उनके खेत है व इसमें पानी की बारी को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में गत दिवस जवाहर लाल वासी रामपुरिया थाना सदर डबवाली, संदीप दास वासी पंजावा थाना लंबी, हरमेल दास, कमलदीप सिंह, हरविंदर दास, छिंदर कौर वासी पक्का कलां थाना संगत ने उसके सुसराल में घर के अंदर दाखिल होकर हमला कर दिया। इसमें शिकायतकर्ता व उसके सुसराल के पांच अन्य लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाने के बाद मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है लेकिन मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह दूसरा मामला थाना दियालपुरा पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस के पास शुभदीप सिंह वासी गुमटी कला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका सुखदेव सिंह, जसविंदर सिंह व हरविंदर सिंह वासी गुमटी कलां के साथ पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसमें गत दिवस उक्त लोगों ने मिलकर लाठियों व तेज हथियारों से उस पर हमला कर दिया व गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें घायल व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज:डॉक्टर बोले- परिवार घर पर ही इलाज
चाहता है, दो दिन पहले भर्ती हुए थे
-
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/dharmendras-condition-is-improving-rapidly-136394407.html
5 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें