पटियाला। महिला की गलती से लगी मिस्ड कॉल के बाद एक व्यक्ति से दोस्ती हो गई। बाद में दोनों को प्रेम हो गया। फिर प्रेम में बाधा बने पति को रास्ते से हटाने को महिला ने प्रेमी से मिल उसे नशे के केस फंसाने की योजना बना ली। पति पर नशा डलवाने के लिए प्रेमी को पैसे देकर नशा मंगवाया पर लाते समय सीआईए पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने रिमांड लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया।
एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि एसपीडी हरमीत सिंह हुंदल, डीएसपी कृष्ण कुमार पैंथे, सीआईए स्टाफ इंचार्ज राहुल कौशल की अगुवाई में शनिवार को मनमिंदरजीत सिंह उर्फ मनु निवासी मालवा कॉलोनी नजदीक 24 नंबर रेलवे फाटक को 1300 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि नशीली गोलियां मंगवाने के लिए आरोपी सर्बजीत कौर निवासी गांव भेड़पुरी ने उसे 15000 रुपए दिए थे। उसी के कहने पर उसका प्रेमी नशा लेकर आ रहा था और पकड़ा गया। इन नशीली गोलियों को महिला अपने पति पर डलवाने के लिए पुलिस को जानकारी दे नशा तस्करी के केस में जेल भेजना चाहती
थी ताकि उसका प्रेमी से मिलने का रास्ता साफ हो जाए। जांच में खुलासा होने के बाद आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ जारी है। बता दें कि सीआईए स्टाफ पुलिस ने स्विफ्ट गाड़ी सवार मनमिंदरजीत सिंह उर्फ मनु को नशीली गोलियों सहित पकड़ा था।
पति से बहाना लगाकर प्रेमी से मिलने कभी पटियाला तो कभी अमृतसर जाती थी पत्नी - एसएसपी ने बताया कि आरोपी सर्वजीत के फोन से डेढ़ साल पहले मनमिंदरजीत सिंह की फोन पर मिस कॉल हो गई थी। मिस कॉल के बाद इनमें दोस्ती हो गई और प्रेम संबंध बन गए। इसके चलते आरोपियों को मिलने में दिक्कत आती थी। महिला पति को किसी न किसी काम या दवा लेने या खरीदारी का बहाना लगा कभी पटियाला, समाना, अमृतसर आदि में जाकर प्रेमी से मिलती थी। दोनों आरोपी शादीशुदा हैं। इनके बच्चे भी हैं। दोनों करीब 15 दिन से सर्बजीत कौर के पति को किनारे करने की साजिश रच रहे थे। वे उसे नशे के चक्कर में फंसा जेल भेजना चाहते थे ताकि उनके मिलने का रास्ता साफ हो जाए। दोनों ने पति को नशे के केस में फंसाने की प्लानिंग बनाई थी।
No comments:
Post a Comment