बठिंडा. सेहत विभाग की तरफ से सिविल सर्जन बठिंडा डा.तेजवंत सिंह ढिल्लों की देखरेख में तम्बाकू कंट्रोल सेल की टीम की तरफ से बठिंडा शहर के बस स्टैंड, आसपास की दुकानों और हाजी रत्न चौंक मैन रोड आदि स्थानों पर चैकिंग की गई। इस दौरान तम्बाकू एक्ट का उल्लंघन करने वाले 14 लोगों के चालान काटे गए और मौके पर ही टीम की तरफ से संबंधित व्यक्तियों से 1500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। नोडल अफसर तम्बाकू कंट्रोल शैल डा. अनुपमा शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू युक्त पदार्थों जिसमें बीड़ी सिगरेट आदि का प्रयोग करना पूर्ण तौर पर प्रतिबंधित है। आम पब्लिक के इस्तेमाल व आवाजाई वाली जगह जिसमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्कों मैरिज पैलस, रैस्टोरैंट आदि स्थानों पर तम्बाकू का प्रयोग से गुरेज किया जाए। उन्होंने आम जनता से अपील की कि तम्बाकू का प्रयोग मानवीय सेहत पर बहुत बुरा प्रभाव डालती है। तम्बाकू का प्रयोग कई जानलेवा बीमारियों को जन्म देती है। इस बुरी आदत से छुटकारा पाने के लिए नजदीक के हस्पताल में मानसिक रोगों के माहिर डाक्टर के साथ संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर हरजीत सिंह, जसविन्दर पाल शर्मा,सुखदेव सिंह के इलावा एमपीएचडब्ल्यू दलजीत सिंह,वरिन्दर सिंह, जोनी कुमार, विनोद कुमार व टीम मैंबर उपस्थित थे।
फोटो -सेहत विभाग की टीम शहर के विभिन्न हिस्सों में जांच करती हुई।
No comments:
Post a Comment