-राजनीतिक दलों के नेताओं ने जताया जीत का दावा, कांग्रेस, भाजपा व अकाली दल जीत को लेकर आश्वस्त
बठिंडा. राज्य चुनाव आयोग की तरफ से नगर निगम, नगर कौंसिलों और नगर पंचायतों के लिए 14 फरवरी 2021 को हुई पोलिंग के उपरांत 17 फरवरी 2021 को वोटों की संख्या के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले के अंदर 16 अलग -अलग स्थानों पर काउंटिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं। डिप्टी कमिशनर बी श्रीनिवासन ने इस बाबत तैयारियों का जायजा लिया। इसमें बठिंडा नगर निगम के वार्ड नंबर 1 से लेकर 17 नंबर वार्डों तक बने 66 बूथों का काउटिंग सेंटर सरकारी पोलीटेक्निक कालेज जिमनेसियम हाल बठिंडा में बनाया गया है। वही वार्ड नंबर 18 से वार्ड नंबर 35 तक के 71 पोलिंग बूथों के ईवीएम मशीनों की काउटिंग आई.एच.एम सेंटर के रूम नं 205 और वार्ड नंबर 36 से वार्ड नंबर 50 तक के 56 बूथों की काउटिंग आई.एच.एम सेंटर के रूम नंबर-107 में मतगणना की जाएगी। नगर निगम बठिंडा के अलावा जिले में विभिन्न नगर कौंसिलों व नगर पंचायतों में बड़ी वोटों की गिनती के लिए अलग से सेंटर बनए गए है। इसमें कोठा गुरू के 11 वार्डों के 7 बूथ, भगता भाईका के 13 वार्डों के 12 बूथों का और मलूका के 11 वार्डों के 4 बूथों की काउंटिंग सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भगा भाईका में होने जा रही है।
महिराज के 13 वार्डों के 8 बूथों की काउंटिंग स्थान और भाईरूपा के 13 वार्डों के 9 बूथों की काउंटिंग पंजाब यूनिवर्सिटी नैबरहुड्ड कैंपस टी.पी.डी मालवा कालेज फूल के रूम नंबर-10 और रूम नंबर-11 में होगी। इसी तरह मौड़ मंडी नगर कौंसिल के 17 वार्डों के 25 बूथों की काऊटिंग स्थान यूनिवर्सिटी कैंपस मोड़ मंडी, रामा मंडी के 15 वार्डों के 16 बूथों की काउंटिंग दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी साबो में हो रही है। इसी तरह सरकारी पोलीटेक्निक कालेज बठिंडा के मेकेनिकल ब्लाक के रूम नंबर 1 में भुच्चो मंडी के 13 वार्डों के 12 बूथों का और रूम नंबर -3 में नथाना के 11 वार्डों के 9 बूथों का काउंटिंग स्थान बनाया गया है।
वही पैसको इंस्टीट्यूट बठिंडा की ग्राउंड फ्लोर के हाल नंबर 21 में गोनियाना मंडी नगर कौंसिल के 13 वार्डों के 14 बूथों और हाल नंबर -20 में कोट फत्ता के 11 वार्डों के 11 बूथों की काऊंटिंग होगी। इसी तरह पैसको इंस्टीट्यूट की ही पहली मंजिल के हाल नंबर एफ -6 में संगत के 9 वार्डों के 9 बूथों का और हाल नंबर -1 में कोटशमीर के 13 वार्डों के 12 बूथों की काऊंटिंग होगी। जिला मतदाता अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि पोलिंग स्टेशनों में मतगणना सुबह 9 बजे शुरू होगी वही दोपहर तक सभी वार्डों की स्थति स्पष्ट होने की उम्मीद है।
फिलहाल नगर निगम बठिंडा में 17 फरवरी को आने वाले परिणाम ने सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की धड़कन बढ़ा रखी है। हालांकि सभी दलों के प्रमुख चुनाव में अपनी जीत होने का दावा कर रहे हैं व नगर निगम में अपनी पार्टी का मेयर बनाने की बात कही जा रही है लेकिन जमीनी स्तर पर स्थिति क्या होगी यह बुधवार दोपहर तक स्पष्ट हो पाएगा। कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान अरुण कुमार वधावन ने दावा किया कि हम 35 सीटों पर जीत मान कर चल रहे हैं। इनमें 30 सीटें तो हमारी पक्की हैं। कांग्रेस के प्रति पाजिटिव रिस्पांस देखने को मिला है। इसके अलावा आउटर बस्तियों में कांग्रेस ने बहुत काम किया है। इसका भी हमें फायदा मिल रहा है।
शिअद : 25 सीटों पर दर्ज कराएंगें जीत: सरूप चंद सिगला
शिअद के पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला ने कहा कि निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने पहले वार्डबंदी में धक्केशाही की और चुनाव के दिन बहुत गुंडागर्दी की। कई बूथों पर बूथ कैप्चरिग की गई। कई वार्ड तो 6-6 किलोमीटर लंबे बना दिए गए। इतना कुछ हो जाने के बावजूद शिअद 25 सीटें जीत रही है। शिअद अपना इतिहास दोहराने जा रहा है और मेयर बनाने की तैयारियां चल रही हैं।
भाजपा ने 20 सीटें जीत आजाद पार्षदों से बनाएगे मेयर: बिटा
भाजपा के जिला प्रधान विनोद कुमार बिटा ने दावा किया कि निकाय चुनाव में भाजपा 20 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराने जा रही है। आजाद जीतने वाले पार्षदों के साथ मिल कर भाजपा अपना मेयर बनाएगी। भुच्चो मंडी में उनके वार्ड में भाजपा पहले दो बार जीत चुकी है। इस बार हैट्रिक लगाएगी। वार्ड में किसानों की 300 वोट होने के कारण आजाद चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ना पड़ा, लेकिन वह भाजपाई हैं और रहेंगे।
आप: 25 सीटों पर होगी पार्टी की जीत: जीदा
आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान नवदीप सिंह जीदा का कहना है कि आम आदमी पार्टी बठिडा में अपना बहुमत पेश करेगी। पार्टी 25 सीटों पर जीत दर्ज कराएगी। हालांकि चुनाव के समय कांग्रेस द्वारा जाली वोटें डाली गई हैं लेकिन फिर भी हम 25 सीटों पर जीत रहे हैं। आम आदमी पार्टी अकेली ही बहुमत प्राप्त करेगी और अपना मेयर बना कर शहर का विकास करेगी।
No comments:
Post a Comment