बठिंडा. सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से की गई थी। आज मंगलवार को सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की तरफ से कोवाशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई गई। इस मौके सहायक सिविल सर्जन डा. अनुपम शर्मा, बच्चों के माहिर डा. सतीश जिन्दल और हड्डियों के माहिर डा. अजय मित्तल ने भी दूसरी डोज का टीकाकरन करवाया। सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए प्रत्येक को आगे होकर इसका टीकाकरन करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अब तीसरे चरण की वैक्सीनेशन शुरू की जाएगी। जिसमें आम जनता का टीकाकरन किया जाएगा। इसलिए अपने टीकाकरन के लिए जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन करवाई जाए जिससे टीकाकरन के समय कोई मुश्किल पेश न आए। उन्होंने बताया कि अब तक जिला बठिंडा के अंदर 4180 लोगों का टीकाकरन किया गया है और इस वैक्सीन का कोई भी बुरा प्रभाव सामने नहीं आया है।
फोटो -सिविल सर्जन व सेहत विभग के अधिकारी वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाते।
No comments:
Post a Comment