डॉक्टरों ने अमृतसर रेफर कर दिया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया
बटाला. पंजाब के बटाला में दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में एक भाई की मौत हो गई, वहीं दूसरे ने भागकर जान बचाई। वारदात थाना घुमान के तहत आने वाले एक सरकारी स्कूल के बाहर अंजाम दी गई। जमीन के विवाद में हत्या की गई है। थाना घुमान की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
12वीं का छात्र था मृतक
पुलिस के अनुसार, गांव सैलोवाल निवासी सिमरनजीत सिंह (18) घुमान के सरकारी स्कूल में 12वीं का छात्र था। उसका भाई हरमनदीप सिंह भी साथ ही पढ़ता है। स्कूल के बाहर दो अज्ञात युवकों ने उन पर दातर से हमला कर दिया। इस हमले में सिमरनजीत सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि उसका भाई हरमन हमलावरों से जान बचाने के लिए मौके से भाग गया। अन्य छात्रों ने हमले की सूचना स्कूल प्रबंधकों को दी। स्कूल प्रबंधकों और स्टाफ ने जब स्कूल के बाहर आकर देखा तो सिमरनजीत सड़क पर बेसुध पड़ा था। उन्होंने तुंरत सिमरन के परिजनों और पुलिस को हमले की सूचना दी।
पुलिस ने कहा- मृतक के भाई के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
वहीं एक अध्यापक सिमरन को उठाकर सिविल अस्पताल ले गए। हमले की खबर मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद सिमरन को आगे के इलाज के लिए सिविल अस्पताल बटाला में दाखिल करवाया गया। लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रेफर कर दिया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। थाना घुमान के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने बताया कि सिमरन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक के परिजनों ने शिकायत दी है। वहीं मृतक के भाई के बयान भी लिए जाएंगे और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment