बठिंडा: आबकारी विभाग ने
शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 'आप्रेशन रैड रोज चलाया जा रहा है
जिसके तहत बड़ी संख्या में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जा रही
है। इसके तहत विभाग की ओर से पिछले 18 दिनों के दौरान ही 32 पुलिस केस विभिन्न
थानों में दर्ज करवाए हैं जबकि आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी। इसके लिए विभाग की
विभिन्न टीमों की तैनाती की गई है जो शराब तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही हैं।
जानकारी देते हुए आबकारी अधिकारी कुलविंद्र वर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार की
हिदायतों के अनुसार शराब की तस्करी व अवैध निर्माण को रोकने के लिए उक्त आप्रेशन
चलाया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न सर्कलों में तैनात आबकारी इंस्पैक्टरों
की ओर से लगातार अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत 1 मार्च 2021 से लेकर अब तक 32 केस दर्ज करवाए गए
हैं जिनमें 3290 लीटर लाहन, 303 बोतल अवैध देसी शराब, 27 बोतल अंग्रेजी शराब
व 61 लीटर हाथ से निकाली गई शराब बरामद की है। उन्होंने बताया कि कुछ
बड़े मामलों में आबकारी इंस्पैक्टर सुरेश मित्तल ने जगा रामतीर्थ से 252 बोतल हरियाणा मार्का
की बरामद करवाई। इसके अलावा इंस्पैक्टर दीपइंद्र सिंह ने बुर्ज लद्धा ने
600 लीटर लाहन व इंस्पैक्टर रजनीश गर्ग ने जोधपुर पाखर से 600 लीटर लाहन बरामद
करवाई। उन्होंने बताया कि विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी करके जांच की जा रही है ताकि
शराब की तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
12 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें