बठिंडा. ग्रेस सरकार के सत्ता में होने व नगर निगम चुनाव में विकास कार्य बेहतर तरीके से संपन्न हों, को लेकर लोगों ने कांग्रेस को निगम चुनाव में भारी बहुमत से विजयी बनाया यानी की शहर में कामों को लेकर आमजन की उम्मीदें बहुत अधिक हैं। इसी टारगेट को हासिल करने को लेकर कांग्रेस ने पहली बार काम को लेकर एक प्लानिंग पर काम शुरू किया है जिसमें 50 वार्डों में क्या काम हो गए हैं तथा निकट भविष्य में क्या काम होने हैं, की योजना पर काम हो रहा है। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के निर्देश पर एक वर्क डायरी यानी बुकलेट तैयार की जा रही है जिसें वार्ड 1 से वार्ड 50 के हर विभाग के पूरे कामों की डिटेल रिकार्ड की जा रही है जिसमें एरिया के पार्षदों से एरिया की हर जरूरत व काम को रिकार्ड करने के साथ टेंडर भी जारी किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार इस वर्क डायरी में हर
वार्ड में हुए पूरे कामों का ब्यौरा रहने के साथ उस एरिया में आटा दाल लेने वालों
लोगों की संख्या, गरीब लोगों की संख्या, घर निर्माण के डाटा के अलावा कैंसर ग्रस्त लोगों की संख्या
व वित्तीय मदद का पूरा रिकार्ड तैयार हो रहा है। ऐसे में पहले क्या काम हुए तथा
निकट भविष्य में वार्डों में किस विभाग ने क्या काम करने हैं, का पूरा डाटा एफएम
मनप्रीत बादल के टिप्स पर होगा। 2021 की निगम की चुनौती को पार करने के बाद कांग्रेस की नजर 2022 विधानसभा चुनाव पर
है जिसमें पार्टी विकास को लेकर वार्डोंें में अपनी उपस्थिति दिखाने का पूरा
बंदोबस्त कर रही है।
कांग्रेस ने वार्डों के पार्षदों से
जुटाया विकास कार्य का डाटा
कांग्रेस ने चुनाव के बाद हर वार्ड के
अपने पार्षद व अन्य लोगों की मदद से हर वार्ड में होने वाले विकास कार्यों की
फेहरिस्त तैयार करने का काम शुरू कर दिया। सभी वार्डों में कामों का ब्यौरा रखने
को अधिकारी व उनकी टीम एक बुकलेट तैयार कर रहे हैं जिसमें वार्डोंं में पिछले
सालों में हुए विकास कार्यों व उन पर खर्च हुए पैसे का रिकार्ड रखने के साथ भविष्य
में क्या काम होने हैं, का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जा रहा है।
शहर में अब तक करीब 100 करोड़ के कामों का
पूरा रिकार्ड इस बुलकेट में दर्ज किया गया है तथा नए बने पार्षदों की जरूरत के
अनुसार वार्डों में कामों के टेंडर लगाकर कांग्रेस टीम ने अपनी मंशा क्लियर कर दी
है कि विकास शहर में सबसे पहली प्राथमिकता रहने वाला है। इसमें 14 करोड़ से काम
करवाने के साथ पुन नए काम के लिए 18 करोड़ सैक्शन कर दिए गए हैं। वहीं इस बुकलेट में वार्डाें
में आटा-दाल लेने वाले लोगों का रिकार्ड रखने के साथ गरीब लोगों के बनवाए गए
मकानों व कैंसर से पीड़ित लोगों को दी गई वित्तीय सहायता व इलाज का भी पूरा ब्यौरा
रखा जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया एकाउंट के लोगों की फेहरिस्त भी इसमें जोड़ी जा
रही है।
पार्षदों ने जो काम बताए, उसके टेंडर भी डाल
दिए
कांग्रेस अपनी विकास की छवि को और सबल
करना चाहती है, इसलिए चुनाव जीतने के बाद हाउस के शपथ का इंतजार करने की
बजाए वार्डों में चुनाव जीते पार्षदों से वार्डों में सड़कों के निर्माण, धर्मशाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज, पानी आदि हर चीज
का रिकार्ड लेकर उसके टेंडर भी कर दिए गए हैं जिसमें लाइनपार एरिया का टेंडर 25 मार्च व शहर के इस
हिस्से का टेंडर अप्रैल के मध्य में खुलने जा रहा है। इन दोनों टेंडरों की कीमत
करीब 35 करोड़ है। वहीं गरीब लोगों की छतें डलवाने व कैंसर के कुल 600 के आसपास लोगों को
वित्तीय मदद दी जा चुकी है।
--शहर के सभी 50 वार्डों में क्या काम हो चुके हैं व आगे होने हैं, का पूरा डाटा
पार्षदों से लेकर एक बुकलेट तैयार की जा रही है जिसमें इन वार्डों की हर जरूरी
जानकारी जोड़ी जा रही है। पहले क्या काम हुए तथा भविष्य में किस विभाग ने क्या काम
करना है, का रिकार्ड तैयार हो रहा है ताकि वार्डों कीं जरूरतें पूरी
की जा सकें।
--विपिन खन्ना, स्पेशल डिवेलपमेंट
आफिसर, बठिंडा
No comments:
Post a Comment