बठिंडा. पंजाब सरकार ने बेशक कोरोना के मद्देनजर शुक्रवार को पंजाब के स्कूल व कालेजों को 31 मार्च कर बंद करने के आदेश दे दिए है लेकिन बठिंडा में शुक्रवार तक हुए कोविड टेस्ट में कालेजों के पांच स्टाफ मैंबर के साथ चार स्टूडेंट कोरोना पोजटिव मिले हैं। वही गोनियाना मंडी स्थित सरकारी सेहत केंद्र में एक कर्मी भी पोजटिव मिला है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में जिले भर में 36 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजटिव मिली है जबकि राहत वाली खबर यह रही कि 74 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। फरीदकोट मेडिकल कालेज के कोविड टेस्ट सेंटर से जारी रिपोर्ट अनुसार हीरा चौक बठिंडा में दो, माडल टाउन में एक, सिल्वर आक्स कालोनी में एक, नई बस्ती बठिंडा में दो, घोड़ावाला चौक के बेकसाइड में एक, रामपुरा फूल में तीन, जीवन सिंह वाला में एक, निरवाना एस्टेट में एक, डीएवी कालेज बठिंडा में पांच, सरकारी रजिंदरा कालेज में चार, कैंट एरिया में दो, हरनाम सिंह गांव में एक, फ्रेड्स एक्लेव में एक, सीएचसी गोनियाना में एक, धर्मशाला गोनियाना में दो, रामा मंडी में पांच, रिफायनरी गेट में एक, भागू रोड रामा में एक, तेजराम जर्दा वाली गली मौड़ मंडी में एक व्यक्ति कोरोना पोजटिव मिला है।
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर शुक्रवार को कुछ और प्रतिबंधों का एलान किया है। राज्य में 31 मार्च तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने तथा सिनेमा हाल व मॉल की क्षमता पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज सभी जिलों के डीसी, एसएसपी व वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान सीएम ने कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment