आइवीवाई अस्पताल बठिडा के सुविधा निदेशक अमित दास ने बताया कि कार्डियक केयर यूनिट (सीसीयू) और इंटेसिव केयर यूनिट (आइसीयू) स्थापित किया गया है। हार्ट अटैक या दिल की किसी अन्य बीमारी से जूझ रहे मरीजों को इससे फायदा होगा। आइवीवाई अस्पताल मालवा बेल्ट के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे है। अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों, आपातकालीन सेवाओं और गहन देखभाल बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित है। अस्पताल में हृदय विज्ञान, तंत्रिका विज्ञान, आर्थोपेडिक्स, डायलिसिस, जनरल मेडिसिन और ओन्कोलाजी सर्जरी आदि सहित सभी प्रमुख विशेषताएं है।
डा. कंवलदीप, चिकित्सा निदेशक, आइवी हेल्थकेयर ने कहा कि कोविड-19 देखभाल सेवाएं प्रदान कर रहे है और उसी के लिए 150 बिस्तर बनाए गए है। बठिडा के अलावा मोहाली, खन्ना, नवांशहर, होशियारपुर, अमृतसर में मल्टीसुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में हर साल लगभग 2 लाख मरीजों का इलाज किया जाता है। बठिडा में 160 बिस्तरों वाला अस्पताल है, जोकि मानसा, अबोहर, फाजिल्का, मुक्तसर, मंडी डबवाली, जोरामाखू, तलवंडी साबो, कोटकापूरा, फरीदकोट, फिरोजपुर, श्री गंगानगर समेत बठिडा और बाहरी इलाकों के निवासियों की आवश्यकता को पूरा करता है। डा. गुरप्रीत सिह ने बताया कि कार्डियक केयर यूनिट में माइनर अटैक या चेस्ट पेन इत्यादि स्थिति में इमरजेंसी तौर पर दाखिल करके इलाज किया जाता है। यहां मरीजों जो हर प्रकार की सुविधा दी जाती है। उनको यहां इलाज में किसी तरह की परेशानी नहीं आती। उनका अच्छे से ध्यान रखा जाता है।
No comments:
Post a Comment