पुलिस के मुताबिक, अमनप्रीत कौर के साथ आरोपी गुरवीर के प्रेम संबंध थे। गुरुवार शाम को उसने सैलून में काम करने वाली अमनप्रीत कौर को गुरवीर ने ऑल्टो कार में अगवा कर लिया। इस दौरान उसकी छोटी बहन कमलप्रीत कौर भी उसके साथ कार में बैठ गई। रास्ते में निहालसिंह वाला के गांव मानूके में उसने कमलप्रीत कौर को जबरन नीचे उतारना चाहा, वह अमनप्रीत कौर काे कार में ही रहने काे बाेल रहा था, लेकिन दोनों के कार से उतर जाने पर गुस्साए गुरवीर सिंह ने दोनों बहनों पर गोलियां चला दीं।
राहगीरों ने अस्पताल में कराया भर्ती
राहगीरों ने घायल लड़कियों को निहाल सिंह वाला ले जाकर अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां से उन्हें फरीदकोट मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में कमलप्रीत कौर (23) की मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन अमनप्रीत कौर की शुक्रवार तड़के मौत हुई। वारदात की जानकारी मिलते ही निहालसिंह वाला थाने के SHO गुरप्रीत सिंह, DSP परसन सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका के पिता हरमेल सिंह के बयान पर आरोपी गुरवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
एक बहन के सिर पर तो एक की गर्दन पर लगी गोली
पुलिस के मुताबिक, गुरवीर ने दोनों बहनों पर करीब 4-5 फायर किए। इसमें एक गोली बड़ी बहन के सिर पर, जबकि एक गोली छोटी बहन की गर्दन पर लगी है। SHO गुरप्रीत सिंह ने बताया कि धारा 302, 307 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment