बठिंडा. जिले में कोरोना पोजटिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वही इस दौरान शिक्षा संस्थानोंमें कोरोना पोजटिव केसों के आने का सिलसिला भी जारी है। रविवार को विभिन्न शिक्षा संस्थानों में जहां छह अद्यापक पोजटिव मिले हैं वही जिले भर में 24 लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। वही 48 मामले नेगटिव सामने आए है। जानकारी अनुसार फरीदकोट मेडिकल कालेज के कोविड टेस्टिंग सेंटर में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में आर्य गर्लज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गहरी बूटर में दो व ज्ञानी जैल सिंह इंजीनियरिंग कालेज में एक अध्यापक कोरोना पोजटिव मिला है। इसके अलावा परिंदा रोड में एक, कोर्ट रोड बठिंडा में एक, किलियावाली में एक, फूलो गांव में एक, मंडी कला में एक, रामपुरा में एक, न्यू मार्किट में दो, जीपीएस मलूका में एक, भागू रोड गली नंबर 16 में एक, सिविल लाइन थाना में एक, बाबा फरीद नगर में एक, जुझार सिंह नगर में एक, एमईसी कालोनी में एक, भारत नगर में एक, भगवानगढ़ गांव में एक, तलवंडी साबों में एक, पटेल नगर में एक कोरोना पोजटिव केस सामने आया है। वही 48 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव व एक रिपोर्ट संदिग्ध होने के चलते फिर से जांच के लिए भेजी गई है।
एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज:डॉक्टर बोले- परिवार घर पर ही इलाज
चाहता है, दो दिन पहले भर्ती हुए थे
-
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/dharmendras-condition-is-improving-rapidly-136394407.html
6 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें