बठिडा: बाबा फरीद ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस (बीएफजीआइ) की ओर से 13 मार्च को स्कालरशिप योग्यता टेस्ट लिया जाएगा। चेयरमैन गुरमीत सिंह ने बताया कि दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए 13 मार्च से शनिवार को शाम चार बजे स्कालरशिप टेस्ट 2021 करवाया जा रहा है। जो विद्यार्थी वार्षिक परीक्षाओं में किसी कारण बढि़या प्रदर्शन नहीं कर पाते वेो स्कालरशिप से वंचित रहे जाते हैं। उन विद्यार्थियों को बाबा फरीद कालेज सुनहरी मौका दे रहा है। वहीं संस्था के डिप्टी डायरेक्टर डा. प्रदीप कौड़ा ने बताया कि यह टेस्ट 30 मिनट का होगा। इसमें 30 सवाल होंगे। इस टेस्ट में कोई फीस नहीं होगी। कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए यह टेस्ट आनलाइन लिया जा रहा है। यह टेस्ट भारत के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों के अलावा अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए लागू होगा।
बीएफजीआइ में चल रहे कोर्सों में दाखिला लेने के लिए चाहवान विद्यार्थी इस स्कालरशिप टेस्ट में 95 प्रतिशत अधिक अंक हासिल कर ग्यारहवीं, बारहवीं व अंडर ग्रेजुएट कोर्स की 100 प्रतिशत अकादमिक फीस माफ करवा सकते हैं। 90 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थी को चुने गए कोर्स के पहले वर्ष 100 प्रतिशत, 80 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थी को पहले सेमेस्टर की 100 प्रतिशत अकादमिक फीस एक सेमेस्टर की फीस दी जाएगी। इस तरह 70 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थी को पहले सेमेस्टर में 50 प्रतिशत अकादमिक फीस स्कालरशिप के तौर पर दी जाएगी। 65 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थी को पहले सेमेस्टर में 25 प्रतिशत अकादमिक फीस स्कालरशिप के तौर पर दी जाएगी। विभिन्न प्राप्तियों वाले विद्यार्थियों के लिए तीन करोड़ की स्कालरशिप
बीएफजीआइ में चल रही तीन करोड़ की स्कालरशिप पालिसी के बारे में डा. गुरमीत ने बताया कि अकादमिक, खेलों व सभ्याचारिक क्षेत्रों में अहम प्राप्तियां करने वाले विद्यार्थियों को पालिसी पर निर्धारित मापदंडों के अनुसार अकादमिक फीस में 100 प्रतिशत स्कालरशिप दी जाएगी। इसके अलावा आर्थिक तौर पर कमजोर विद्यार्थियों को शत प्रतिशत स्कालरशिप दी जाएगी। इस संबंध में दस मार्च तक बाबा फरीद की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म भर सकते हैं। वहीं हेल्पलाइन नंबर 8081-100-200 पर संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान बाबा फरीद के डिप्टी डायरेक्टर बीडी शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर हरपाल सिंह व रजिदर सिंह धनोआ भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment