बठिंडा: डायरेक्टर जनरल आफ पंजाब पुलिस दिनकर गुप्ता के दिशा-निर्देशों और इस्पेक्टर जनरल पुलिस जसकरन सिंह बठिंडा रेंज की रहनुमाई में एसएसपी भुपिन्दरजीत सिंह विर्क की निगरानी में पंजाब पुलिस के ओवरवेट, हाई ब्लड प्रेशर, शुगर और दूसरे रोगों से पीडितों के लिए 15 दिनों का स्पेशल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम पुलिस पब्लिक स्कूल ग्राउंड में करवाया गया। यह जानकारी फार्मेसी अफसर पुलिस लाइन बठिंडा सुखमन्दर सिंह सिद्धू ने दी। सुखमन्दर सिंह सिद्धू ने बताया कि कैंप का उद्घाटन एस.पी. हेड क्वार्टर सुरिन्दरपाल सिंह की तरफ से किया गया। इस दौरान योगगुरू राधे श्याम बांसल, मैडम मून बांसल योगा इस्ट्रक्कटर और मैडम चेतना योगा इस्ट्रक्कटर की तरफ से मेडीटेशन और योग आसन करवाए गए।
उन्होंने बताया कि मेडीकल अफसर पुलिस हस्पताल बठिंडा डा. उमेश गुप्ता के प्रयासों से मैक्स सुपर स्पेसलिस्टी हस्पताल के गोल्ड मेडलिस्ट डा. ईशा पुरी, मास्टर इन डायटियशन एंड न्यूटरीशियन मनपरवेश सिंह चहल, डब्ल्यू.एच.ओ. के ब्लड प्रेशर कंट्रोल प्रोगराम के सीनियर ट्रीटमैट सुपरवाइज़र और जिला कोआर्डीनेटर राजवंत कौर की तरफ से जानकारी भरपूर सेशन अटेंड किए गए और उपस्थित पुलिस मुलजिमों के साथ अपने विचार सांझे किये।
इस दौरान फार्मेसी अफ़सर पुलिस लाइन बठिंडा सुखमन्दर सिंह सिद्धू की तरफ से भी रोज़मर्रा की सेशन की शुरुआत के समय समूह पुलिस मुलाजिमों को गंभीर बीमारियों से बचने और गंभीर बीमारियों से पीडितों को अपने आप को तंदरुस्त, तनाव मुक्त और फिट रखने के लिए घरेलू प्रयोग में आने वाली वस्तुओं के साथ और अपना लाईफ स्टाइल बदल कर सैर करने के इलावा नमक, मैदा, तेल और जंक फूड आदि का कम इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। इस मौके बड़ी संख्या में पुलिस मुलाजिमों की तरफ से प्रोग्राम में हिस्सा लिया गया।
फोटो -बठिंडा के पुलिस लाइन में पुलिस कर्मचारियों को तंदुरुसत रखने के लिए शुरू किए सेहत कैंप में योगा करते कर्मी व समागम के दौरान योगाचार्य व डाक्टरों को सम्मानित करते।
No comments:
Post a Comment