बठिंडा. आदेश मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति बलदेव सिंह पुत्र दीदार सिंह उम्र 64 साल वासी बठिंडा की रविवार को मौत हो गई। वह 5 मार्च को आदेश अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के कारण उपचार के लिए दाखिल हुए थे। वही उपचार के दौरान 7 मार्च को उनकी मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम जग्गा सहारा, मनीकरण शर्मा, गौरव कुमार, तिलक राज, हरबंस सिंह आदेश मेडिकल कॉलेज अस्पताल एंबुलेंस लेकर पहुंचे। जहां से बलदेव सिंह का शव पैक कर स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में लाकर परिजनों की उपस्थिति में पी.पी.ई. किट्स पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया। सहारा जन सेवा के प्रवक्ता सुमित ढींगरा ने बताया संस्था की तरफ से अब तक कोरोना पॉजिटिव 124 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है।
फोटो -कोरोना पोजटिव मृतक का अंतिम संस्कार करते सहारा जन सेवा के वर्कर।
एक्टिवा सवार को पीछे से जिप्सी ने टक्कर मारी, दो गंभीर घायल
बठिंडा. गत शनिवार की रात्रि स्थानीय माल रोड पर एक एक्टिवा सवार युवक और उसकी बेटी को पीछे से एक जिप्सी ने टक्कर मारी जिससे एक्टिवा सवार बाप-बेटी गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम संदीप गोयल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घायल एक्टिवा सवार युवक और उसकी लड़की को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया। युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर ने अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। युवक की शिनाख्त विशाल कुमार उम्र 44 साल पुत्र दविंद्र बांसल के तौर पर हुई है वही दूसरी घायल युवती की पहचान रीधी पुत्री विशाल बांसल वासी सुभाष गली अमरिक सिंह रोड हुई।
No comments:
Post a Comment