Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper: शराब तस्करों को पकड़ने के लिए गई पुलिस टीम पर किया गांव के सरपंच सहित 70 लोगों ने हमला

Sunday, March 7, 2021

शराब तस्करों को पकड़ने के लिए गई पुलिस टीम पर किया गांव के सरपंच सहित 70 लोगों ने हमला


बठिंडा.
गांव ढिपाली में शराब तस्करों को पकड़ने गई सीआइए स्टाफ की टीम पर गांव के सरपंच समेत 70 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावारों ने पुलिस की गाड़ी तोड़ दी और रेड के दौरान बरामद किए गए शराब, लाहन व अन्य सामान पुलिस टीम से छीनकर उसे नहर में फेंक दिया। इतना ही नहीं एक सिपाही को गाड़ी से बाहर निकालकर उसके साथ मारपीट की। हमलावारों ने पुलिस द्वारा दर्ज की गई मामले की मिसल को छीनकर उसे भी फाड़कर नहर में फेक दी। इसके बाद पुलिस द्वारा पकड़े गए शराब तस्कर को पुलिस की हिरासत में छुडवाकर मौके से फरार हो गए। घटना में घायल हुए सिपाही को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रामपुरा में भर्ती करवाया गया है, घायल पुलिस कर्मी के सिर पर चोट है।  जबकि थाना फूल पुलिस ने पुलिस टीम के बयानों पर गांव ढिपाली के सरपंच, पंच समेत 20 लोगों को नामदज किया है, जबकि 50 अज्ञात समेत कुल 70 लोगों पर इरादा ए हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। आरोपी सरपंच शिअद से संबंधित है, जबकि मामले में तीन कांग्रेसी पंच भी शामिल है।

थाना फूल पुलिस को शिकायत देकर सीआईए स्टाफ टू के एएसआइ हरभजन सिंह के मुताबिक वह अपनी पुलिस टीम के साथ फूल एरिया में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव ढिपाली निवासी दर्शन सिंह, सतराज सिंह व जगसीर सिंह अवैध शराब बनाने और उसकी तस्करी करने का काम करते है। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम ने गांव ढिपाली में छापेमारी कर 20 लीटर लाहन, 7 लीटर अवैध देसी शराब, भट्ठी का सामान, पतीला, बठल आदि सामान बरामद किया, जबकि मौके से आरोपी दर्शन सिंह काे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आरोपी सतराज सिंह व जगसीर सिंह फरार होने में सफल रहे। एएसआइ हरभजन सिंह के मुताबिक वह आरोपी दर्शन सिंह को गिरफ्तार करने और बरामद सामान को अपनी गाड़ी में रखकर उसे थाने लेकर जा रहे थे। जब वह गांव के नहर पुल पर पहुंचे, तो आरोपी सतराज सिंह, जगसीर सिंह गांव के सरपंच व पंच के अलावा 70-80 अज्ञात लोगों को साथ लेकर उनकी गाड़ी को घेर लिया। सभी लोगों के हाथ लाठियां आदि तेजधार हथियार थे। आरोपितों ने उन्हें जान से मार देने की नीयत से उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे आदि तोड़ दिए। वहीं गाड़ी में बैठे सिपाही कमलदीप सिंह को पकड़कर गाड़ी से बाहर निकाला और उसके साथ जमकर मारपीट की, जिसके चलते उसके सिर पर काफी गहरी चोटें भी आई। इतना ही नहीं हमलावारों ने पुलिस रेड में बरामद शराब, लाहन व शराब बनाने का अन्य सामान और  केस के कागजात पुलिस टीम से छीनकर उसे नहर में फेंक दिया। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी दर्शन सिंह को भी पुलिस की गिरफ्त से छुड़वाकर मौके से फरार हो गए। हमलावर 70-80 होने थे, जबकि पुलिस टीम महज तीन से चार पुलिस कर्मी थे, जिसके चलते उन्होंने वहां से भगाकर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम व थाना फूल पुलिस टीम को दी। मदद के लिए पहुंची पुलिस टीम ने घायल सिपाही व कमलदीप सिंह को उपचार के लिए रामपुरा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर इकबाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के बयानों पर आरोपी सतराज सिंह, उसके बेटे जगसीर सिंह, जगराज सिंह, गांव के मौजूद शिअद पार्टी के सरपंच जसकरण सिंह, गुरदीप सिंह, बच्ची सिंह, कांग्रेसी पंच काका सिंह, बिंदर सिंह, बाॅबी सिंह, इंदरजीत सिंह, गुरमेल सिंह, सर्बजीत सिंह, मक्खन सिंह, खराजी, अजैब सिंह, बब्बू सिंह, मंदर सिंह बलविंदर सिंह समेत 50 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि सभी आरोपी अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।

ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया

बठिंडा. जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उसके पास चोरी किए गए दो नए ट्रैक्टर बरामद किए है। पुलिस के अनुसार बरामद किए वाहनों की कीमत करीब 17 लाख रुपये है। सीआईए टीम ने थाना कोटफत्ता में एक अज्ञात समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पकड़े गए आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि उनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता कर उनकी गिरफ्तारी की जा सके। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव माइसरखाना निवासी राजिंदर कुमार, गांव गिदड़ निवासी गुरमेल सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर एक गिरोह बना रखा है, जोकि नए और पुराने ट्रैक्टर चोरी करते है और उन्हें आगे बेचते है। सूचना के मुताबिक आरोपी लोगों ने बीते दिनों अलग-अलग जगहों से दो नए ट्रैक्टर चोरी कर आरोपी राजिंदर सिंह के पास छिपाकर रखे हुए है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी राजिंदर कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से दो नए ट्रैक्टर बरामद कर लिए है। एसआइ हरजीवन सिंह ने बताया कि आरोपी राजिंदर कुमार से की गई पूछताछ में बताया कि आरोपी गुरमेल सिंह ने उसके पास यह कहकर उक्त दोनों ट्रैक्टर रखकर गया था कि उसने यह खरीदे है। एसआइ हरजीवन सिंह का कहना है कि आरोपी गुरमेल सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद पता चल सकेगा कि उनके गिरोह में और कितने लोग शामिल है और अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके है।

शराब व लाहन बरामद, चार नामजद, एक गिरफ्तार

बठिंडा. थाना फूल व संगत पुलिस ने बीती शनिवार को विभिन्न जगहों से 20 लीटर लाहन, 7 लीटर अवैध देसी शराब व 11 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद कर चार तस्करों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, मौके से तीन आरोपी भगाने में सफल रहे है, जबकि एक आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। थाना संगत के हवलदार जसपाल सिंह के मुताबिक वह बीती शनिवार को पुलिस टीम के साथ नर सिंह कालोनी डूमवाली में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दाैरान हरियाणा की तरफ से अा रहे आराेपित गांव ढाणी फतूही वाला निवासी जसवीर सिंह को शक के आधार पर रोककर उसके सामान की तलाशी ली, तो उसके पास से 11 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। वहीं थाना फूल के एएसअाइ हरभजन सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव ढिपाली में छापेमारी कर पुलिस ने 20 लीटर लाहन, 7 लीटर अवैध देसी शराब, भट्ठी का सामान, पतीला, बठल आदि सामान बरामद किया गया। हालांकि, आरोपी दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि आरोपी सतराज सिंह व जगसीर सिंह पहले ही फरार हो गए थे। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

धार्मिक किताबे को फाडकर उसकी बेअदबी करने वाला एक गिरफ्तार

-गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

बठिंडा. शहर के बीबी वाला रोड स्थित गुरुद्वारा नानकसर साहिब से पढ़ने के लिए घर पर लेकर गई दो धार्मिक किताबें (पोथियां पाठ) को फाड़कर उसकी बेदअबी करने के आरोप में थाना कैंट पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना कैंट पुलिस को शिकायत देकर बलवंत सिंह ग्रंथी गुरुद्वारा नानकसर साहिब बीबी वाला रोड ने बताया कि गत दिनों परिंदा रोड निवासी प्रीतम कौर गुरुद्वारा साहिब से दो दो धार्मिक किताबें (पोथियां पाठ) को पढ़ने के लिए घर पर लेकर गई थी। जब प्रीतम कौर उसे वापस करने के लिए गुरुद्वारा साहिब आई, तो दोनों धार्मिक किताबें (पोथियां पाठ) के पन्ने फटे हुए थे। जब उसने महिला प्रीतम कौर से इसके बारे में पूछा, तो उसने बताया कि उसके बेटे गुरमीत सिंह निवासी परिंदा रोड ने गुस्से में आकर इन्हें फाड़ दिया। धार्मिक किताबें (पोथियां पाठ) की बेअदबी को देखते हुए मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। थाना कैंट पुलिस ने उक्त मामले में ग्रंथी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरमीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 

दूसरी महिला के पास जाने से रोका तो पति और जेठ ने मिलकर चाकू व पेचकस से किया गले में वार

-सड़क में फैंककर हुए फरार, नौजवान सोसायटी ने अस्पताल पहुंचाया, महिला की हालत गंभीर  

बठिंडा. बठिंडा में पत्नी ने दूसरी महिला से मिलने से रोका तो पति ने अपने भाई से मिलकर उसकी गर्दन पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है व उसे बठिंडा से फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया है। वही महिला अभी बयान देने में असमर्थ है जिसके चलते पुलिस ने किसी तरह का केस दर्ज नहीं किया है लेकिन आरोपी पति व जेठ की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। दोनों आरोपियों ने सुनसान जगह पर महिला के चाकू और पेचकस गले में घोंप दिए और सिर पर कई वार किए। सड़क पर गाड़ी आते देखकर आरोपी उसे सड़क पर फेंककर फरार हो गए। राहगीर से मिली सूचना पर नौजवान सोसायटी के वर्करों ने उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसका उपचार शुरू किया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया गया।

महिला की पहचान सुनीता पत्नी गुरजंट सिंह के तौर पर हुई जो बलराज नगर गली नंबर 1 में किराए के मकान पर रहती है। डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा व थाना कैनाल के इंचार्ज गणेश्वर शर्मा मौके पर पहुंचे व आरोपियों के खिलाफ इरादा कत्ल का केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी सिटी-1 गुरजीत सिंह रोमाणा का कहना है कि महिला के बयानों के आधार पर आरोपियों पर इरादा कत्ल का केस दर्ज किया जाएगा लेकिन अभी महिला बयान देने में असमर्थ है। जानकारी अनुसार रिंग रोड पर स्थित एचपी के पेट्रोल पंप के पास सड़क पर एक महिला चिल्ला रही थी, महिला खून से लथपथ थी, जिसे कोई भी उठाने से डर रहा था, इसी बीच किसी राहगीर ने नौजवान सोसायटी को इसकी सूचना दी। संस्था के वर्कर राकेश जिंदल व जुनेज जैन मौके पर पहुंचे और तुरंत महिला को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जिसके गले पर गहरा घाव और सिर पर कई गहरे जख्म हैं। अस्पताल में दाखिल सुनीता शुरू में बोल रही थी इस दौरान उसने बताया कि वो बलराज नगर गली नंबर 1 में रहती है। उसका एक बच्चा है और शादी को तीन साल हुए हैं। उसका पति गुरमेल का बाबा दीप सिंह नगर की एक महिला के साथ अवैध संबंध हैं। वो अक्सर पति को उसके पास जाने से रोकती थी। दोनों के बीच कई दिनों से झगड़ा हो रहा था। शनिवार को उसकी सास जो बीड़ तालाब बस्ती में रहती है, उसके बच्चे को घर ले गई। इसके कुछ समय बाद उसका पति गुरमेल सिंह उसे दवा दिलाने की बात कहकर स्कूटी में बिठाकर ले गया। बीड़ रोड पर उसके पति ने सड़क किनारे झाड़ियों के पास स्कूटी रोक दी तो अचानक झाड़ियोंं में उसे उसका पति जेठ गुरमेल बाहर निकला, अभी वो कुछ समझ पाती कि उसके पति ने जेठ से मिलकर उसे झाड़ियों में फेंक दिया और पति ने पैर पकड़ लिए और जेठ ने पेचकस से उसके सिर पर वार करने शुरू कर दिए और उसके बाद उसके पति ने चाकू से उसके गले पर हमला किया। जब वो बेहोश हो गई तो दोनों उसे मरा हुआ समझकर स्कूटी के बीच बिठाकर कहीं फेंकने के लिए जा रहे थे कि अचानक रोड पर एक गाड़ी आई तो वो जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। दोनों आरोपी उसे सड़क पर फेंककर भाग गए। सुनीता ने बताया कि इस सारे मामले में उसकी सास भी शामिल है। एक साजिश के तहत उसे मारने की कोशिश की गई है।

No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE