प्रदेश की कांग्रेस ने पूरे कार्यकाल में किए घोटाले :- सुखपाल सिंह सरां
बठिंडा। भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई की और से संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष भानू प्रताप राणा के निर्देशों अनुसार नई जिम्मेदारियों की घोषणा की जा रही है। जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि बेअंत नगर में हुई मोहल्ला मीटिंग में भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके तुलसी कुमार को पूर्व मण्डल व निर्मल सिंह को दक्षिण मण्डल की जिम्मेदारी सिरोपा डाल कर सौंपी। लोगो को भाजपा से जोड़ने की मुहिम के तहत मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से लगातार जनहित के बड़े फैंसले लिए जा रहे है। वही गरीब वर्ग के लिए सेहत सुविधा हेतु आयुष्मान योजना लागू की गई। जिससे बड़ा लाभ आमजन को हुआ लेकिंन कांग्रेस शासित पंजाब सरकार ने लोगो को लंबे समय तक इस सुविधा से वंचित रखा। इसी के साथ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीब वर्ग में खुद का कारोबार करने वालो के लिए 10 हजार के रोजगार लोन की सुविधा भी जारी की और जन धन खातों के माध्यम से लोगो को डिजिटल से जोड़ा और स्कीमों का सीधा लाभ खातों में पहुंचाया। वही गरीब किसानों के खाते में पैसे डाल कर उन्हें आर्थिक मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है, लेकिन सरकार को किसी भी तरह से घेरने में नाकाम विपक्ष तरह तरह की साजिशे रच कर देश के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे है।
सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि पंजाब में नशा खत्म करने व रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आई कांग्रेस हर फ्रंट पर फेल साबित हो चुकी है। गरीबो को मिलने वाले अनाज के घोटाले से लेकर गरीब बच्चो के वजीफे तक सरकार के मंत्री हड़प चुके है। जिसका हिसाब लोगो को आगामी विधानसभा के चुनावो में लेना है व इस भ्रष्ट सरकार को चलता कर भाजपा की सरकार बनानी है, ताकि हर जन को न्याय मिल सके,हर गरीब मजदूर किसान को हक़ दिया जा सके व नशे को खत्म करने के लिए जन जन को जागरूक किया जा सके। इस मौके पर सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार से जन जन त्राहि त्राहि कर रहा है व कांग्रेस द्वारा बच्चो की स्कालरशिप में गबन कर बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ किया गया। बेरोजगारी भत्ते के नाम पर दिए जाने वाली 2500 रुपये का कुछ भी अता पता नही और पढ़ाई के लिए दिए जाने वाले मोबाइल अभी तक बच्चो के पास नहीं पहुंचे है। जिसे लेकर लोगो मे गुस्से की लहर है और भाजपा युवा मोर्चा कांग्रेस की नाकामियों को घर घर पहुंचाएगा। इस मौके पर महामंत्री गगन गोयल व संजीव डागर ने कहा कि जल्द सभी मण्डल गठित कर टीमो को घोषणा की जाएगी व प्रधानमंत्री जी की स्कीमों को लोगो तक पहुंचाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment