बठिंडा. जिले में रविवार को 32 नए कोरोना पोजटिव केस सामने आए है। इसमें अकाल एकादमी कौर सिंह वाला में ही सात लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली। यही नहीं डीएवी कालेज बठिंडा में तीन व प्रिंस स्कूल गोनियाना में एक व्यक्ति को कोरोना होने की पुष्टी हुई है। पिछले एक माह में शिक्षा संस्थानों में लगातार कोरोना केस मिल रहे है। जबकि पहले हाटस्पाट रहे रामा मंडी में अब फिर से पांच नए केस मिले है। इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 236 के करीब है। इसी तरह अब तक 9732 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ हुए है। गत दिवस 8 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 422 हो गए हैं। इन दिनों 240 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए होम आइसोलेशन में है। जबकि 105 कोरोना संक्रमित अनट्रेस है, जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार रविवार को फरीदकोट मेडिकल कलेज कोविड सेंटर की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में रामा मंडी में पांच, तलवंडी साबों में एक, अकाल एकादमी कौर सिंह वाला में सात. ढपाली में एक, भगताभाई का में एक, सैनिक छावनी बठिंडा में 6, एसएएस नगर में एक, आहता निजामुद्दीन में एक, एम्स एनसीसी में एक, बग्गाकला में एक, डीएवी कालेज में तीन, रेलवे रोड गोनियाना मंडी में एक, सेहत केंद्र आपटीकल आफिस में एक. प्रिंस स्कूल गोनियाना मंडी में एक व दशमेश नगर रामपुरा में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पोजटिव मिली है। वही जिले भर में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 50 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है।
दूसरी तरफ पिछले दो माह से कोरोना में काबू पाने वाले जिले में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू होने लगा है। सेहत विभाग के लिए चिंता की बात यह है कि मास गैदरिंग वाली जगहों पर लोगों में संक्रमण फैल रहा है। हाल ही में महाराजा रणजीत सिंह स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 7, पीआरटीसी वर्कशॉप से 4 केस मिले थे वही अकाल अकादमी व डीएवी कालेज जैसे शिक्षा संस्थानों में भी कोरोना केस मिल रहे हैं। नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मरीजों का आंकड़ा 10370 तक पहुंच गया है। वही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 236 है। इसी तरह अब तक 9732 कोरोना पॉजिटिव इलाज दौरान स्वस्थ हुए है। शनिवार को 8 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 390 हो गए हैं। इन दिनों 238 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए होम आइसोलेशन में है। जबकि 105 कोरोना संक्रमित अनट्रेस है, जिनकी तलाश जारी है। कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की गिनती से अफसर भी घबराहट में हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने में अब तक अफसरों की हर कोशिश फेल होती नजर आ रही है। इस वजह से अब में पॉजिटिव आए मरीजों को लेकर जिले व बाहर के पते को लेकर आंकड़ों की बाजीगरी की जा रही है। जिन लोगों का पक्का पता किसी बाहरी जिले का है, लेकिन वो बठिंडा में पॉजिटिव आए हैं, उन्हें बठिंडा के खाते से निकाला जा रहा है। लेकिन शनिवार को बाहरी केस नहीं आए।
No comments:
Post a Comment