बठिंडा। कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और लोग कोविड 19 के नियमों को लेकर लगातार बेपरवाह बने हुए हैं।ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने भी अफसरों को निर्देश दे दिए थे कि सख्ती से कोविड 19 के नियमों की पालना को सुनिश्चित करें।
अब चंडीगढ़ पुलिस हेडक्वाटर्स की ओर से भी शहर के सभी पुलिस स्टेशनों को सख्त आदेश दे दिए हैं कि अपने एरिया में कोरोना नियमों की पालना सुनिश्चित करें और जो भी इनका उल्लंघन करता है, उन पर तुरंत कार्रवाई करें। हेडक्वाटर्स की ओर से सभी पुलिस स्टेशन के SHO को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने में केयरलेस लोगों का ज्यादा से ज्यादा चालान करने को कहा गया है।
इसमें कतई किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के आदेश हैं। इसके साथ ही इस बारे में हर दिन सुबह 10 बजे रिपोर्ट भी पेश करने का कहा गया है। फिलहाल, पुलिस द्वारा यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और चालान किए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment