बठिंडा। शहर में लगातार हो रही झपटमारी की वारदातों को ट्रेस करते हुए रविवार को सीआईए स्टाफ वन की टीम ने एक और झपटमार को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए झपटमार से विभिन्न कंपनियों के सात माेबाइल फोन बरामद किए है, जोकि उसने विभिन्न जगहों से महिलाओं व राहगीरों से झपटे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपित पर थाना कैंट व कोतवाली पुलिस ने एनडीपीसी व लूटपाट के पहले भी पांच मामले दर्ज है, जबकि वह नशे करने का भी आदि है। पकड़े गए आरोपित पर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर उसका पुलिस रिमांड हासिल किया है, ताकि पूछताछ में ओर भी वारदातों को ट्रेस किया जा सके।
एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि शहर में हो रही झपटमारी की वारदातों को ट्रेस करने के लिए एसपी (एस) बलविंदर सिंह रंधावा व डीएसपी (एस) परमजीत सिंह डोड, सीआईए स्टाफ वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार की अगुआई में एक टीम का गठन किया गया। रविवार को एएसआइ जसविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ टीवी टावर नजदीक माडल टाउन फेस वन में गश्त कर रहे थे।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित रमनदीप सिंह उर्फ रमना निवासी गली नंबर 30 परिंदा रोड बठिंडा माेबाइल फोन झपटने का आदि है। उसपर पहले भी कई भी मामले दर्ज है। वह नशे की हालत में मोबाइल फोन या पर्स झपटने की ताक में धोबियाना रोड नजदीक शराब ठेके के पास घूम रहा है। सूचना के आधार पर आरोपित रमना पर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर उसे मौके पर गिरफ्तार किया गया और उसके पास से विभिन्न कंपनियों के सात माेबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नशे करने का आदि है और नशे के लिए वह झपटमारी की वारदातें करता है। वह झपटमारी के मामले में बठिंडा जेल में बंद था और मई 2020 में जमानत पर बाहर आया था।
उसके परिजनों ने उसका नशा छुड़वाने के लिए कई बार नशा मुक्ति सेंटर में दाखिल करवाया था। इसके बाद वह सब्जी बेचने का काम करने लगा था, लेकिन वह अपने परिजनों से छिपकर नशा करने लगा। नशा खरीदने के लिए पैसे का प्रबंध नहीं होने पर उसने पैदल जा रही एक महिला से मोबाइल फोन छीन लिया और उसे सस्ते दाम में बेचकर उस पैसे का नशा खरीद लिया। जिसके बाद वह लगातार नशा खरीदने के लिए मोबाइल फाेन झपटने लगा। उसने बताया कि वह भारत नगर, कमला नेहरू कालोनी, माडल टाउन, जुझार सिंह नगर आदि एरिया में वारदातें करता था। उस पर शहर के विभिन्न थानों में नशा तस्करी, मारपीट करने व लूटपाट करने के पांच मामले दर्ज है। आरोपित को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर दिया है
No comments:
Post a Comment