बठिंडा। बठिंडा से सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर दो करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप लगाने वाले पीड़ित राजेश भास्कर निवासी मुरैना, मध्य प्रदेश, राजेश रायकवार, वीरेन्द्र रायकवार निवासी ग्राम डेली जिला झांसी उत्तर प्रदेश ने पंजाब विधान सभा के स्पीकर को पत्र लिखकर उक्त विधायक की की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इससे पहले बीती आठ मार्च को उक्त पीड़ित लोगों ने एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क को विधायक के खिलाफ दो करोड़ की ठगी मारकर धोखाधडी करने की लिखित शिकायत दी थी। इसके चलते बीती शुक्रवार को उक्त पीड़ित लोगों ने बठिंडा पुलिस के पास अपने बयान दर्ज करवाएं है।
पंजाब विधानसभा के स्पीकर को भेजी लिखितशिकायत में पीड़ित राजेश भास्कर, राजेश रायकवार, वीरेन्द्र रायकवार ने बतया कि साल 2010 में उक्त विधायक ने ग्वालियर, आगरा, झांसी, मुरैना में आकर उन जैसे अनेका लोगों के साथ मीटिंग की और अपनी कंपनी जीसीए मार्किटिंग, गंगा कावेरी, जीसी डेयरी, फोना गुड चवाइस एवं किसान विकास सेवा के बारे में बतातें हुए लोगों को कहा कि उनकी कंपनी में पैसा लगाने से कुछ ही समय डबल पैसा मिलता है। झांसे में आ गए और उन्होंने अपनी जमीन एवं घर बेचकर अपने एवं अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के करीब दो करोड़ रुपये उक्त विधायक की विभिन्न कंपनियों में लगा दिए। पीडितों ने बताया कि जब उन्होंने कुछ समय बाद अपनी रकम मांगी तो उसने टाल मटोल करना शुरू कर दिया। पीडितों ने बताया कि उक्त विधायक पर पहले भी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में धोखाधडी के केस दर्ज हो चुके है। पीडितों ने आरोप लगाया कि विधायक ने उन्हें धमकी भी दी। शिकायतकर्ताओं ने स्पीकर को पत्र लिखकर मांग की है कि चिटफंड कंपनी चलाकर करोडो रुपये ठगने वाले उक्त विधायक की विधायक सदस्यता खारिज की जाए और उक्त विधायक पर आगे से चुनाव लडने पर पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने बताया कि वो इस के अलावा पंजाब राजपाल को भी पत्र लिखकर विधायक के खिलाफ शिकायत भेजकर इंसाफ की मांग करेगें।
No comments:
Post a Comment