बठिंडा. तलवंडी साबो में उधार दिए पैसे वापस मांगने आएं एक व्यक्ति पर एक ही परिवार के चार सदस्यों ने मिलकर कर जानलेवा हमला किया और उसकी जेब से 4500 रुपये निकाल लिए। गंभीर रूप से घायल पीड़ित व्यक्ति को उपचार के लिए तलवंडी साबो के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना तलवंडी साबो पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयानों पर दंपती समेत छह लोगों पर इरादा ए हत्या के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर अमरजीत सिंह निवासी गांव भागीवांदर ने बताया कि उसने तलवंडी साबो निवासी जलौर सिंह को कुछ समय पहले करीब 15 हजार रुपये उधार दिए थे, जोकि आरोपित ने कुछ दिन वापस करने का वादा किया था। काफी दिन बीतने के बाद जब उसने आरोपित से अपने पैसे वापस मांगे, तो वह टालमटोल करने लगा और पैसे देने से इंकार करने लगा। इतना ही नहीं आरोपित ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। उसे पैसे की जरूरत पड़ने पर जब वह गत दिनों अपने पैसे वापस लेने के आरोपित के घर गया, तो वह पर आरोपित जलौर सिंह ने अपनी पत्नी गुलाब कौर, बेटे कमल सिंह, गुरप्रीत सिंह व दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसे जान से मारने की नीयत से कुल्हड़ी व बेसबाल से उसपर जानलेवा हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपितों ने उसकी जेब से 4500 रुपये की नकदी भी निकाल ली। जिसके बाद वह घायल अवस्था में सिविल अस्पताल तलवंडी साबो में भर्ती हुआ। पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफतारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले दंपती समेत कुल चार लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा. तलवंडी साबो में एक दंपती ने अपने परिवार के साथ मिलकर एक व्यक्ति की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया। पीड़ित व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने दंपती समेत कुल चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर सतनाम सिंह निवासी तलवंडी साबो ने बताया कि आरोपित लखबीर सिंह, उसकी पत्नी मनदीप कौर, मां जसवीर कौर व एक अन्य व्यक्ति बलकार सिंह निवासी तलवंडी साबो ने उसकी जमीन पर 20 जुलाई 2020 से जबरदस्ती कब्जा कर रखा है। जिसकी शिकायत उसने एसएसपी बठिंडा को दी थी। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद सभी आरोपितों पर जमीन पर कब्जा करने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग को कुचला, मौत
बठिंडा. गांव पूहला में तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने 60 वर्षीय एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हाे गई। थाना नथाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जसप्रीत सिंह निवासी गांव पूहला ने बताया कि बीती 15 मार्च को उसके 60 वर्षीय पिता सुखदेव सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस आ रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में उसके पिता सुखदेव सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक पर मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 600 नशीली गोलियां व 150 लीटर लाहन बरामद
बठिंडा. बठिंडा पुलिस ने बीती शनिवार को एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 600 नशीली गोलियां व 150 लीटर लाहन बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर बठिंडा के एसआइ चमन लाल के मुताबिक मानसा रोड स्थित गांव कोटशमीर के पास से गश्त के दौरान आरोपित कीमा सिंह को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 350 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना कोटफत्ता के एसआइ धरविंदरपाल सिंह ने भी गश्त के दाैरान गांव बुर्ज सेमा से महिला सर्बजीत कौर को 250 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। इसके अलावा थाना दयालपुरा के एएसआइ जसवीर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव आकलिया जलाल में छापेमारी कर 150 लीटर लाहन बरामद की और मौके पर आरोपित नूर मोहम्मद निवासी गांव आकलियां जलाल को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
----
No comments:
Post a Comment