Sunday, March 14, 2021

मोदी सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन पाकिस्तान भेजना शहीद जवानों का अपमान : वीरेश शांडिल्य


 -पूरे पंजाब में सनातन धर्म समाज की मजबूती के लिए जल्द होगा संगठन का उदय : वीरेश शांडिल्य 

-अगर पाकिस्तान कोरोना वैक्सीन भेजी तो करेंगे विरोध व देंगे स्वास्थ्य ,रक्षा व विदेश मंत्री आवास पर धरना

-बठिंडा में सनातन धर्म को मजबूत करने की सोच रखने वाले व्यापारियों से मिले शांडिल्य 

बठिंडा : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू नेता वीरेश शांडिल्य दो दिवसीय बठिंडा दौरे के दौरान रविवार को पत्रकारों से बातचीत की l बठिंडा पहुँचने पर कुलदीप गोयल,रामपाल,जनकराज , विजय , मनोज , सिकन्दर गोयल,अशोक व विजय ने शांडिल्य का जोरदार स्वागत किया l शांडिल्य बठिंडा में कई व्यापार जगत के लोगों से भी मिले और सनातन को मजबूत करने हेतु मिले l शांडिल्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यदि मोदी सरकार पाकिस्तान को कोरोना वैक्सीन देगी तो उनका संगठन राष्ट्रीय स्तर पर इसका विरोध करेगा और विदेश मंत्री , रक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री आवास का घेराव करेगी । उन्होंने बताया कि उन्हें मीडिया से जानकारी मिली कि मोदी सरकार पाकिस्तान को भी कोरोना वैक्सीन भेजेगी अगर सरकार ऐसा करती है तो यह शहीद जवानों का अपमान व उनके परिजनों के साथ भद्दा मजाक होगा । उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री शहीद जवानों का सम्मान करते हुए इस फैंसले को रद्द करने अन्यथा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया राष्ट्रीय स्तर पर कड़ा विरोध करेगा ।


एटीएफआई सुप्रीमो शांडिल्य ने कहा पाक आस्तीन का सांप है और पाक की आईएसआई 26/11 के मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद, मौलाना मसूद अजहर, सलाउद्दीन को जन्म देती है जो भारत के वंछित आतंकी है । शांडिल्य ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से मोदी को सलाह दी कि पाक को कोरोना वैक्सीन देने की बजाय पाक में घुसकर लादेन जैसा ऑपरेशन कर हाफ़िज़ सईद को मौत के घाट उतारकर भारत की संसद या 26/11 के स्मारक पर जलाया जाए इसी से ही शहीदों को शांति मिलेगी । 

शांडिल्य ने कहा मोदी सरकार को यह नही भूलना चाहिए कि यह वहीं पाकिस्तान है जहां अटल बिहारी वाजपई बस लेकर गए थे जिसके बदले कारगिल मिला , यह वहीं पाकिस्तान है जिसने मुम्बई में 26/11, उड़ी, लाल किला, पठानकोट पर हमला किया । उन्होंने कहा पाकिस्तान की आईएसआईए व उसके मदरसे का काम है आतंकी तैयार करना । मोदी सरकार अपने आप ही अपने देश मे आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाक को वैक्सीन भेज रही है जो शर्मनाक है ।

हिन्दू नेता वीरेश शांडिल्य ने कहा पंजाब समेत पूरे देश में सनातन धर्म को मजबूत करने हेतु जल्द बठिंडा से सनातन समाज को एक करने की मुहिम छेड़ी जायेगी l शांडिल्य ने कहा आज सनातन धर्म समाज दिशाहीन हो चुका है l उन्होने कहा 98 प्रतिशत हिन्दुओं के मस्तिष्क पर तिलक नहीं है जीभ मंत्रहीन है , धर्म शिक्षा नहीं, हाथ शस्त्र हीन हैं , मन श्रद्धाहीन हैं l उन्होंने कहा जो राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म की रक्षा के लिए संगठन बना रहे है उसके माध्यम से देश में सनातनियों को मजबूत करेंगे और उनकी रक्षा करेंगे । वहीँ उन्होंने कहा इस बारे पूरे पंजाब का दौरा किया जाएगा । वहीँ उन्होंने कहा कोरोना के नाम पर लोगों का ना डराया जाए उन्होंने कहा बंगाल में लाखों लोगों की रैली होती है तो कोरोना खत्म हो हो जाता है आयर अगर पंजाब में 10 लोग कोई कार्यक्रम कर लें तो सरकार गाइडलाइन की दुहाई दी जाती है । उन्होंने कहा अगर पंजाब में लॉकडाउन व नाईट कर्फ्यू लगाना है तो पंजाब के हर व्यपारी व हर व्य्वास्यायी का बनता खर्चा उनके बैंक अकाउंट में डाला जाए । वहीँ शांडिल्य ने कहा जल्द भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिन्दू धर्म दान एक्ट 1951 को खत्म करने बारे मिला जाएगा जिसके तहत भारत के 34 हजार मन्दिरों को अपने अधीन लिया हुआ है । 

वहीँ पंजाब में आतंकवाद के समय में शहीद हुए 35 हजार हिन्दुओं के लिए 781 करोड़ का पॅकेज जारी करने की मांग की जायेगी व संविधान का अनुछेद 30 खत्म करने हेतु भी मांग की जाएगी जिसके तहत अल्पसंख्यकों को तो मदरसों में धार्मिक ग्रन्थ पढ़ाने की इजाजत हैं पर सनातन समाज को नहीं।

वहीँ किसानों आंदोलन पर बातचीत करते हुए वीरेश शांडिल्य ने भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने विश्व मे भारत के तिरंगे का परचम लहराया और विश्व स्तर पर भारत का कद बढ़ाया । ऐसे में मोदी किसान आंदोलन को लेकर भी चिंतन करें और देश का अन्नदाता मोदी की बात को गिरने नही देगा । इसलिए मोदी स्वयं किसान आंदोलन का पटाक्षेप करें और अगर किसान नही चाहते कि बिल पारित हो तो 2024 तक बिल को रोक दें और 2024 में अगर फिर मोदी प्रधानमंत्री बने तो उसे फिर लागू कर दें । इस बात से किसान धरना खत्म करेंगे । उन्होंने कहा केंद्र सरकार बड़ा दिल दिखाते हुए जो किसान आंदोलन के दौरान मौत के मुहँ में गए उन्हें शहीद का दर्जा देकर उचित मुआवजा केंद्र सरकार दें  । उन्होंने कहा अगर देश की प्रजा खुश नहीं है तो देश का रजा भी खुश नहीं रह सकता।

वीरेश शांडिल्य ने कहा केंद्र सरकार व पंजाब सरकार श्वेत पत्र जारी करें कि कोरोना काल में सरकार द्वारा छोटे-बड़े व्यापरियों व रेहड़ी-फेहडी वालों के लिए क्या कोई पेकेज जारी किया गया क्या पत्रकारों को कोई पॅकेज दिया गया जिन्होंने जान हथेली पर रखकर दिन-रात कवरेज की । उन्होंने कहा पंजाब के घर-घर का दरवाजा खटखटाकर पंजाब की समस्याओं को सरकार के समक्ष उजागर किया जाएगा और उसका समाधान करवाने के लिए हर जिला में उनका संगठन टीमें गठित कर हर वर्ग की बात को सरकार तक पहुँचाने का कार्य करेगा ।

No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE