बठिंडा। फिरोजपुर जेल से बठिंडा जेल में शिफ्ट किए गए 2 गैंगस्टर से तलाशी के दौरान नशा व मोबाइल सिम बरामद हुआ है। आरोपी गैंगस्टरों की पहचान सागर बॉबी मल्होत्रा बांसी अमृतसर और कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा देयोल निवासी मोगा के तौर पर हुई है। दोनों के खिलाफ जेल अधिकारियों की शिकायत पर थाना कैंट में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार 13 मार्च शनिवार को फिरोजपुर जेल से गैंगस्टर सागर बॉबी मल्होत्रा और कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा देयोल को बठिंडा जेल में शिफ्ट किया गया था। फिरोजपुर से पुलिस टीम दोनों गैंगस्टरों को बठिंडा जेल में लेकर दाखिल हुई तो तलाशी के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने गैंगस्टर सागर बॉबी मल्होत्रा की तलाशी के दौरान उससे एक पुड़िया बरामद की जिसमें पिसा हुआ सफेद रंग का पाउडर था। प्राथमिक जांच में यह नशीला पदार्थ बताया जा रहा है जबकि जेल अधिकारियों का कहना है कि उक्त पदार्थ जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी वहीं गैंगस्टर कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा देयोल के पास से तलाशी के दौरान एक मोबाइल सिम जिओ कंपनी और एक पुड़िया पीसे हुए सफेद रंग के पाउडर की बरामद हुई वर्जित सामान आरोपी ने अपने गुप्तांग में छिपा रखा था। थाना कैंट में मामला दर्ज कर लिया है।
काेटफत्ता पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में तीन
काबू
बठिंडा। थाना कोतवाली व काेटफत्ता पुलिस ने जुआ खेलते व दड़ा सट्टा लगवाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर नकदी बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया है। थाना कोतवाली के एएसआइ लाभ सिंह के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि बीडीओ दफ्तर बैक साइड राजिंदरा कालेज के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने आरोपित महेश कुमार निवासी पुराना थाना बठिंडा व मनोज कुमार निवासी मोहल्ला भुलेरिया वाला को जुआ खेलते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर उनके पास से 11995 रुपये की नकदी बरामद की गई। जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जमानत पर छोड़ दिया गया। इसी तरह थाना काेटफत्ता के एएसआइ गुरदेव सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटफत्ता निवासी सुखमंदर सिंह को दड़ा सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार कर 1400 रुपये की नकदी बरामद की और मामला दर्ज किया। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
बठिंडा जिले में नशीली गोलियां, शराब व लाहन की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार
बठिंडा। जिला पुलिस ने बीती शनिवार को विभिन्न जगहों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 950 नशीली गोलियां, 30 लीटर लाहन व 9 बोतल देसी शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के मुताबिक बीती शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ गांव ज्ञाना में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शक के आधार पर आरोपित दर्शन सिंह निवासी गांव ज्ञाना को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 950 नशीली गोलियां व 11 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर थाना रामा में उसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ जगरूप सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटशमी में छापेमारी कर 30 लीटर लाहन समेत आरोपित कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना सिटी रामपुरा के हवलदार जगदेव सिंह ने गांव पत्ती काला महाराज से आरोपित दर्शन सिंह को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment