बठिंडा. मानव कल्याण एवम एकता के लिए महायोगी पायलट बाबा की प्रेरणा से पटियाला निवासी शंकर दास डाबी ने अपनी तीसरी पैदल तीर्थ यात्रा हरिद्वार की हर की पौड़ी से दो साल पहले 5 जून 2019 को शुरू की थी। जिसमें उन्होंने देश भर में 14000 किलोमीटर की यात्रा करनी है। उनकी तरफ से 13181 किलोमीटर की यात्रा करने के पश्चात रविवार को वह बठिंडा पहंचे। बठिंडा शहर में पहुंचने पर श्री साई सेवा दल बठिंडा की टीम द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके विश्राम व खाने का इंतजाम किया गया।
श्री साई सेवा दल के प्रेस सचिव गोविंद माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री शंकर दास डाबी जी द्वारा पूरे भारत वर्ष में पैदल घूमते हुए इस यात्रा के दौरान 12 ज्योतिर्लिंग, 4 धाम एवम 3 तख्त की यात्रा सम्पूर्ण कर ली है। इसमें पंजाब के 2 तख्त की यात्रा करने के पश्चात वह 12 अप्रैल 2021 को श्री दुःख निवारण गुरुद्वारा पटियाला पहुंचेंगे व 13 अप्रैल 2021 को श्री काली माता मंदिर पटियाला पहुंच कर यात्रा की समाप्ति करेंगे। इस दौरान उन्होंने करीब 15 राज्यो की यात्रा की है। श्री साई सेवा दल की तरफ से आज दिनाक 14 मार्च 2021 को उन्हें संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह दे कर एवम रास्ते के लिए फ्रूट्स दे कर श्री मुक्तसर साहिब को रवाना किया। इस अवसर पर श्री साई सेवा दल के प्रो. दिनेश कुमार, गोविंद माहेश्वरी, डेजी गर्ग, दविंदर सिंगला, हिमेश माहेश्वरी, हनी, संदीप वर्मा, पंडित सुभाष जी, पंडित शंकर जी आदि उपस्थित थे। फोटो सहित-बीटीडी-4-बठिंडा पहुंचने पर शंकर दास ढाबी का संस्था की तरफ से स्वागत करते पदाधिकारी।
No comments:
Post a Comment