बठिडा. मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण ने अपने पांव पसारने शुरू किए तो चंद दिन बाद ही देश में लाकडाउन लगाना पड़ा। ठीक एक साल बाद फिर से मार्च 2021 में बढ़ते तापमान के साथ कोरोना वायरस का असर भी बढ़ने लगा है। जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आलम यह है कि गत 12 दिन में 283 मरीज पाजिटिव मिल चुके हैं, जबकि शनिवार को भी 27 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद मार्च महीने के 13 दिन में कुल 310 मरीज मिल चुके हैं। इन हालात के बीच भी लोग लापरवाह हो रहे हैं और बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे हैं।
मार्च माह के पहले दिन 35 नए कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले थे। इसके बाद अब हररोज 20 से 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले रहे हैं। पूरे जनवरी व फरवरी माह में 300 के करीब कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं मार्च माह के 13 दिन में 310 कोरोना संक्रमित मरीज मिल गए हैं। इसके अलावा पंजाब पुलिस के एक एएसआइ समेत चार लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। मार्च माह में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उतने ही कम गति से कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं। पूर्व 12 दिन में 149 मरीज ठीक हुए हैं।
अब कहीं नहीं हो रहा शारीरिक दूरी का पालन
दोबारा नए मामले आना चिंता का विषय बनता जा रहा है, क्योंकि अब सब कुछ खुल चुका है। कहीं भी शारीरिक दूरी की पालन तक नहीं हो रही है और न ही अब ज्यादातर लोग मास्क पहन रहे हैं। स्कूल, कालेज, यात्री वाहन, ट्रेनों के अलावा सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शारीरिक दूरी का पालन तक नहीं हो रहा। आलम यह है कि सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में भी कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइनों की पालना तक नहीं की जा रही है। बाजारों सहित अब हर जगह भीड़ दिख रही है। ऐसे में एसओपी का पालन दूर की बात रही। सार्वजिनक एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम पहले की तरह शुरू हो चुके हैं। हर जगह लोग अब कोरोना से राहत मिलने पर अपनी जिदगी की रफ्तार को दोबारा दौड़ाना शुरू हो चुके हैं। अब प्रशासन एवं पुलिस ने पहले की तरह वहां कोई शारीरिक दूरी की पालन कराने की व्यवस्था तक नहीं कर रखी है। कोरोना टेस्ट सेंटर के बाहर भी मरीजों के टेस्ट कराने के लिए लाइन में एक दूसरे के साथ सटे देखे जाते हैं। ऐसा प्रतिदिन हो रहा है।
सैंपलिग से भी कतरा रहे लोग
कोरोना के बढ़ रहे मामलों के चलते सेहत विभाग चंडीगढ़ की तरफ से सभी जिला सिविल सजन को निर्देश जारी कर रोजाना आने वाले संक्रमित मरीजों की कांटैक्ट ट्रेसिग बढ़ाने के लिए कहा गया है। अब कांटैक्ट ट्रेसिग टीम को रोजाना नए संक्रमित आने वाले प्रत्येक मरीज के कम से कम 15 लोगों को ट्रेस करना होगा और उनकी सैंपलिग भी करवानी होगी। दूसरी तरफ वर्तमान में अभी प्रत्येक संक्रमित के 10 के करीब कांटैक्ट ट्रेस किए जा रहे हैं, लेकिन सैंपलिग के लिए लोग आगे नहीं आ रहे। वहीं विभाग ने संक्रमित मरीज के घर अगर कोई बुजुर्ग और कोमोरबिड मरीज है तो उसका विशेष तौर पर सैंपल करवाने के लिए कहा है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 217
सेहत विभाग की रिकार्ड अनुसार 13 मार्च तक 1,55,079 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें बठिडा जिले के 10,033 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। 9583 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी तरह 234 मरीज कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। जिले में 217 कोरोना के केस एक्टिव हैं, जिसमें 151 मरीज होम आइसोलेट हैं। तीन मरीज मिल्ट्री अस्पताल व 59 मरीज विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती है। वहीं शनिवार को जिले में 27 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 15 मरीज ठीक हुए हैं।
मार्च में मिले कोरोना के नए और ठीक हुए मरीज
तारीख/ पाजिटिव मरीज/ ठीक हुए
- 1 मार्च 35 / 7
- 2 8/ 9
- 3 15/ 5
- 4 5 / 12
- 5 21/ 11
- 6 27/ 0
- 7 24/ 31
- 8 21/ 20
- 9 38/ 16
- 10 33/ 3
- 11 8/ 12
- 12 48/ 23
- 13 27/ 15
- कुल 310/ 164
No comments:
Post a Comment