बठिंडा. संजय नगर निवासी एक व्यक्ति ने बीती शनिवार को घर में फंदा लगाकर कर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने का कारण मानसिक परेशानी बताया जा रहा है, लेकिन थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने मृतक के स्वजनों के बयानों पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मुकेश कुमार निवासी संजय नगर के तौर पर हुई। परिजनों के अनुसार घटना के समय घर पर कोई भी नहीं था। कुछ समय बाद जब उसकी पत्नी घर आई, तो उसने अपने पति का शव पंखे से लटकता हुआ देखा, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।
जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
बठिंडा. बीती शनिवार की देर सांय जिले के विभिन्न जगहों पर हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने मृतक के स्वजनों के बयानों पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शवों का पाेस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस चाैकी भुच्चो के एएसआइ गुरदेव सिंह ने बताया कि गांव तुंगवाली निवासी 50 वर्षीय गुरमेल सिंह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। जब वह तूडी से भरी ट्राली को ओवरटेक करने लगा, तो अचानक उसके मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्राली से टकराकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। एएसआइ गुरदेव सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे वरिंदर सिंह के बयानों पर कार्रवाई करते हुए लाश को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। उधर, थाना संगत के एएसआइ जगजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को गांव गहरी बुट्टर निवासी 45 वर्षीय मलकीत सिंह सड़क पार कर रहा था। डबवाली से बठिंडा की तरफ आ रहे मोटरसाइकिल चालक रूप मान निवासी मलोट की टक्कर मलकीत सिंह से हो गई। हादसे में दोनों वह घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल मलकीत सिंह के सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। एएसअाइ जगजीत सिंह ने बताया कि मृतक के भाई हरबंस सिंह के बयानों पर कार्रवाई करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है।
No comments:
Post a Comment