
बठिंडा: शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अबोहर से जोधपुर के लिए बठिंडा रेलवे स्टेशन से बीकानेर तक ट्रेन संख्या
14722 चलाने की मांग की है। एक प्रेस बयान जारी करते हुए, पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने कहा कि मालवा क्षेत्र कैंसर से पीड़ित था और अधिकांश मरीज इलाज के लिए बीकानेर जाते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह ट्रेन लंबे समय से बंद थी। अब मरीज इस वाहन को चलाने की मांग कर रहे हैं। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने भी रेल मंत्री से अपील की है कि वे एशिया के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन बठिंडा का दौरा करें और वहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार काउंटर भी उपलब्ध कराएं ताकि युवा विभिन्न व्यवसायों को शुरू कर सकें। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर अन्य ट्रेनें चलाने की भी मांग की। पूर्व विधायक ने रेल मंत्री को पत्र की एक प्रति पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को भी भेजी और मांग की कि इस मुद्दे को भारत सरकार के समक्ष उठाया जाए और कैंसर रोगियों को राहत देने के लिए एक ट्रेन चलाई जाए। गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते बठिंडा से बिकानेर तक जाने वाली उक्त ट्रेन को बंद कर रखा है जबकि इस ट्रेन में अधिकतर ऐेसे लोग सफर करते हैं जिन्हें राजस्थान के बिकानेर में कैंसर संबंधी सस्ता उपचार करवाना होता है। वर्तमान में ट्रेन नहीं चलने के कारण लोगों को या तो बठिंडा के प्राइवेट अस्पतालों में महंगा उपचार करवाना पड़ रहा है या फिर टैक्सी करवाकर बिकानेर जाना पड़ रहा है जिससे आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
16 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें