बठिंडा. श्री छिन्नमस्तिका धाम, मंदिर माता चितपूर्णी भुच्चो कैंचियां में नयन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट व श्री राम स्वरूप जिदल मेमोरियल चैरिटेबल आई अस्पताल द्वारा 12 मरीजों के आंखों के निशुल्क आपरेशन करवाए। इस मौके नार्दन रेलवे के टीएनसी अलका चौधरी मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए और संस्था द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा की। मंदिर कमेटी के चेयरमैन पवन बांसल, मंदिर के संस्थापक जोगिदर काका व सचिव भोला सिगला ने बताया कि अस्पताल में प्रधान मदन गोपाल के नेतृत्व में कैंप लगा कर आंखों के माहिर डाक्टर स्वतंत्र गुप्ता द्वारा अपने स्टाफ सदस्यों वरिदर सिगला, गमदूर सिंह, महिदर कौर, परमजीत कौर, कुलदीप सिंह के सहयोग से 163 मरीजों की आंखों की जांच कर मुफ्त दवाएं दी गई। इस मौके मंदिर के संस्थापक जोगिदर काका ने आपरेशन वाले मरीजों को मेडिकल किटें बांटी। इस मौके मंदिर कमेटी के मैनेजर मनोज मोजी, पं.राम गोपाल ने विशेष सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment