बठिंडा. सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की तरफ से सोमवार को सिविल अस्पताल परिसर में अम्बूजा सीमेंट फाउंडेशन बठिंडा के सहयोग के साथ हाइपर टेन्शन और शुगर विषय पर तैयार किया पोस्टर रलीज़ किया गया।
इस मौके सहायक सिविल सर्जन डा. अनुपमा शर्मा, सीनियर मैडीकल अफसर डा. मनिन्दरपाल सिंह, जिला डैंटल हैल्थ अफसर डा. नरेश सिंगला, अम्बूजा सीमेंट फाउंडेशन के एरिया मैनेजर मानव मैटी, प्रोजेक्ट कोआर्डीनेटर संजय कुमार, जिला मांस मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़, डिप्टी एम.ई.आई.ओ. कुलवंत सिंह, जिला बी.सी.सी. कोआर्डीनेटर नरिन्दर कुमार, डा. मुनीष गुप्ता उपस्थित थे। इस मौके सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते बताया कि अम्बूजा सीमेंट फाउंडेशन बठिंडा की तरफ से संक्रमण संबंधी बीमारियों के संबंध में आम लोगों को जगरूक करने काम किया जा रहा है जो प्रशंसनीय कार्य है।
वर्तमान में अनियमियत जीवनशैली के चलते बड़ी संख्या में लोग शुगर और हाईपरटैनशन ( ब्लड प्रैसर) की बीमारी से पीडित हैं। जिनको रेगुलर चैकअप करवाने के साथ इलाज के प्रति जागरूकता की जरूरत है। जिससे दिनों दिन बढ़ रही बीमारियों को कंट्रोल किया जा सकता है। बीमारियों के इलाज संबंधी एन.सी.डी. क्लीनिक काम कर रहा है। एरिया मैनेजर मानव मैटी ने जानकारी देते बताया कि सेहत विभाग के साथ मिलकर गोनियाना ब्लाक के 12 गांवों में सेहत विषय के साथ सम्बधित एक विशेष प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है।
जिसमें अनीमिया, हाईपरटैनशन, और शुगर आदि बीमारियों की निशुल्क जांच की जाती है और लोगों को इन बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया जाता है। जिसमें रोज़मर्रा का खानपान और रहन सहन की आदतों में बदलाव लाने संबंधी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी शमिल है। हर पीडित व्यक्ति का फालोअप्प और रिकार्ड भी मैनटेन किया जाता है। जिससे आगामी समय में इस प्रोजक्ट को मजबूत करने व लोगों के लिए बेहतर ढंग से काम करने में सहायता मिल सकेगी।
No comments:
Post a Comment