बठिंडा। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के करीबी रिश्तेदार व आफिस इंचार्ज जयजीत जौहल रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालाकि वित्तमंत्री पिछले करीब 10 दिन पहले संक्रमित हो गए थे, लेकिन जयजीत जौहल का टेस्ट उस समय नेगेटिव आया था। रविवार को रेपिड टेस्ट करवाने के बाद वह पॉजिटिव आ गए।
कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वंय जयजीत जौहल ने करते हुए भास्कर से कहा कि उन्हें टेस्ट होने तक कोई प्रभाव महसूस नहीं हो रहा था तथा उन्होंने लोगों को टेस्ट के लिए आगे आने को रेपिड टेस्ट करवाया जिसमें वह पॉजिटिव मिले। हालांकि उन्हें एक बार बुखार आया है, लेकिन वह ठीक महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि जौहल रविवार को दाना मंडी में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। अचानक तबीयत में बदलाव के कारण उन्होंने डॉक्टरों की सलाह से रैपिड एंटीजन टैस्ट कराया जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए।
जिसके बाद उन्होंने स्वयं को आइसोलेट करते हुए चंडीगढ़ रवाना हो गए। पुष्टि के लिए जयजीत जौहल ने आरटीपीसीआर जांच के लिए भी टेस्ट कराया है जिसकी 24 घंटे में रिपोर्ट आएगी। तक तक वे होम आइसोलेशन में रहेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी शेयर कर दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की सलाह दी है, क्योंकि वह पिछले पांच दिनों से शहर में वार्डों में मूवमेंट कर रहे थे।
वहीं जिले में रविवार को 32 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं 40 लोग ठीक हुए हैं। अकाल अकादमी कौर सिंह वाला से ही 7 स्टाफ मेंबर के अलावा डीएवी कालेज से 3 व प्रिंस स्कूल गोनियाना से 1 पॉजिटिव मिले है। रामा मंडी से 5, तलवंडी साबो से 1, ढपाली से 1, भगताभाई से 1, कैंट से 6, एसएएस नगर से 1, आहाता निजामुद्दीन से 1, एम्स एनसीसी से 1, बग्गाकला से 1, रेलवे रोड गोनियाना मंडी से 1 व एक सेहत कर्मचारी पॉजिटिव मिला है।
No comments:
Post a Comment