बठिंडा। चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की जिला कॉर्डिनेटर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नेचुराल्स केअर चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की टीम द्वारा बस स्टैंड बठिंडा के सामने ऑटो यूनियन वालों को चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा चल रहे कार्य से अवगत करवाया गया। उनको बताया गया कि अगर आपको कोई गुमसुदा बच्चा लावारिश बच्चा, या कोई बच्चा घर से भाग जाता है अगर किसी बच्चों के माता पिता नही है, या कोई ऐसा बच्चा जिनको सुरक्षा एवं देखभाल की जरूरत है उन बच्चों की मदद के लिए कोई भी बच्चा या कोई अन्य व्यक्ति कभी भी चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर फ़ोन करके बच्चों के लिए मदद ले सकते है।
इस नंबर पर फ़ोन करने वाले व्यक्ति की सूचना गुप्त रखी जाती है। ये नंबर पूरे भारत मे 356 दिन व दिन रात चलने वाली एक टोल फ्री सेवा है। काउंसेलर चंद्र प्रकाश द्वारा लोगों से अपील की गई अगर आप अपने आस पास किसी भी बच्चे के साथ किसी भी तरह का शोषण होते देखते है तो कृप्या उनकी मदद के लिए 1098 पर फोन करें और अगर कोई व्यक्ति चाइल्ड लाइन बठिंडा की टीम के साथ वॉलेंटर के तौर पर जुड़ना चाहता है तो भी वय 1098 या दफ्तर के नंबर 0164-5013098 पर फ़ोन कर सकता है।ऑटो यूनियन द्वारा सभी वर्क्स ने कहां की हम आपको जरूत बताएंगे अगर हमें कोई बच्चा मुसीबत में मिलेगा।इस मौके पर चाइल्ड लाइन की कॉर्डिनेटर सुमनदीप, काउंसलर चंद्र प्रकाश, टीम मेंबर सुखवीर कौर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment