बठिंडा: 6 अप्रैल को पंजाब र्स्वणकार संघ के हैड आफिस सिरकी बजार, बठिंडा मे की गई मीटिंग मे र्स्वणकार संघ श्री मुक्तसर साहिब के र्स्वसम्मती से परमजीत सिंह जौहर {पम्मा} एैम.पी. ज्वैलर्स, मलोट को जिला प्रधान, दलजीत सिंह कंडा, गोल्डन ज्वैलर्स, मुक्तसर को जिला जरनल सैकटरी तथा कलवंत सिंह सदियौड़ा सोनू मोनू ज्वैलर्स गिदड़बाहा को पैटरन बनाए जाने पर पंजाब र्स्वणकार संघ का धन्यावाद किया गया। इस मौके स्टेट प्रैजीडैंट करतार सिंह जौड़ा, स्टेट सैकटरी रजिंदर सिंह खुरमी, स्टेट सैकटरी रणजीत सिंह जौड़ा, बठिंडा जिला प्रधान मनमोहन कुक्कू, जरनल सैकटरी कुलतार सिंह, उप प्रधान रछपाल सिंह, सिटी प्रधान भोला सिंह, जरनल सैकटरी रेशम सिंह तथा और मैंबरों ने नवनियुक्त जिला प्रधान, जरनल सैकटरी तथा जिला सरपरसत को बधाई दी।
श्री जौड़ा ने कहा कि स्टेट जरनल सैकटरी मुख्त्यिार सिंह सोनी, स्टेट कैशीयर बलविंदर कुमार सराफ, स्टेट वाईस प्रैजीडैंट बलजिंदर सिंह कंडा, स्टेट वाईस प्रैजीडैंट वरिंदर कुमार सोनी, स्टेट एैडवाईजर मनोहर सिंह, स्टेट सैकटरी विनोद कुमार लाली तथा और मुख्य मैबरों के साथ विचार करके तथा मुक्तसर के सिटी प्रधान भुपिंदर सिंह जौहर, मलोट के सिटी प्रधान अवतार सिंह सोनी, बरीवाला के प्रधान हरबंस सिंह, गिदड़बाहा के प्रधान बंता सिंह, बहुत समय से तन-मन से मुक्तसर जिला प्रधान की सेवा कर रहे कलवंत सिंह सदियौड़ा की सहिमती तथा र्स्वसम्मती से परमजीत सिंह जौहर को जिला प्रधान तथा दलजीत सिंह कंडा वासी मुक्तसर को जिला जरनल सैकटरी बना कर हार डाले गऐ तथा नियुक्तिी पत्र दिऐ गऐ।
नवनियुक्त पदाधिकारीयों तथा मुख्य व्यक्तियों की तरफ से पंजाब र्स्वणकार संघ के मुख्य पदादिकारी साहिबान को सरोपे तथा बुक्के दे कर सम्मानित किया गया तथा स्टेट प्रैजीडैंट स. करतार सिंह जौड़ा को बुक्के सरोपे तथा किरपान भेंट करके विशेष सम्मान देते हुए सभी का धन्यावाद किया गया। नवनियुक्त जिला प्रधान तथा जरनल सैकटरी ने कहा कि हम तन-मन तथा ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेवारी निभाएंगे तथा पंजाब र्स्वणकार संघ के नियमों की पालना करते हुए जिले के र्स्वणकार, ज्वैलर्स, सोना कारोबारीयों के लिए उचित कदम उठाएगें।श्री जौड़ा ने कहा कि पंजाब र्स्वणकार संघ नोन पलिटिक्ल सस्ंथा है जिस मे अलग-अलग सियासी पार्टीयां के तथा अलग-अलग धर्मो के मैंबर है। हर मैंबर के साथ प्यार भरे सम्बन्ध बनाऐ रखना हमारा फर्ज तथा डियुटी बनती है। श्री जौड़ा ने सोना चांदी के कारोबार सम्बंधी आ रही मुसकिलों पर विचार करते हुए आपसी ऐकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। मामले की जानकारी सतीश कुमार प्रैस सेक्रेटरी र्स्वणकार संघ बठिंडा ने दी।
No comments:
Post a Comment