बठिंडा: जिले में मंगलवार देर शाम अचानक चली आंधी ने भारी तबाही मचाई। मौसम का मिजाज दिन में ही बिगड़ा हुआ था, लेकिन शाम करीब सात बजे अचानक आंधी चलने लगी। तेज हवाओं के झोंकों से कई जगह पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर पड़े। बिजली के खंभे टूट गए। हर तरफ अंधेरा छा गया। दुकानों पर लगे हुए फ्लेक्स बोर्ड टूटकर नीचे गिर गए। सड़कों पर लंबा जाम लग गया। लोग रास्ते में ही फंस गए।
बठिंडा के बस स्टैंड से लेकर 10 किलोमीटर दूर सुशात सिटी वन तक 10 किलोमीटर के एरिया में 50 के करीब पेड़ टूटकर सड़क पर गिरे पड़े। इस कारण आवाजाही भी प्रभावित हो गई। कई जगह पर जाम लग गया। वही गाव कटार सिंह वाला के पास स्थित एस्सार कंपनी के पेट्रोल पंप के सामने एक बड़े पेड़ के गिरने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया। राजिंदरा कालेज के सामने और मानसा रोड पर भी पेड़ टूट कर गिर पड़े।
वहीं पावरकाम के एक्सईएन हरदीप सिंह सिधु ने बताया कि उनके पास मौसम विभाग से पहले अलर्ट आया हुआ था। इसके चलते आधी से पहले ही कई इलाकों में बिजली बंद कर दी गई थी ताकि स्पाìकग की वजह से कोई घटना ने हो जाए।
उधर, किसानों के अनुसार इस आधी से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच सकता है, क्योंकि गेहूं की फसल अब पकी हुई है। उधर तेज हवा के कारण हरी हो चुकी फसल जमीन पर गिर सकती है। इस मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खबर लिखे जाने तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश चल रही थी और बिजली भी बंद थी। यूथ अकाली दल की लंबी रैली स्थगित यूथ अकाली दल ने लंबी में शिअद के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और यूथ अकाली दल के प्रधान बंटी रोमाणा की अगुवाई में बुधवार को होने वाली रैली को स्थगित कर दिया है। शिअद के रणजोध सिंह ने बताया के मौसम के बिगड़ने के कारण बुधवार को होने वाली रैली को स्थगित कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment