बठिंडा. शहर के आहाता नियाज मुहम्मद में स्थित गली नंबर चार में आपसी रंजिश में हुए झगड़े को रोकने के लिए गई कोतवाली पुलिस की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस पर लाठियां से हमला किया व होलदार की वर्दी फाड दी। मामले में कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार गुरमख सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अहाता नियाज मुहम्मद की गली नंबर चार में कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा है। इसे लेकर थाना कोतवाली के मुंशी ने मौके पर पुलिस टीम को पहुंचने की हिदायत दी। इस दौरान सहायक थानेदार गुरमख सिंह, होलदार गुरप्रीत सिंह व टीम को लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां हाजिर मिट्टू वासी आहाता मुहम्मद ने पुलिस टीम पर लाठी से हमला कर दिया व रोकने पर होलदार गुरप्रीत सिंह की वर्दी फाड दी। इसके बाद जब मौके पर अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
माडल टाउन चौक में भागू रोड वासी महिला से 40 ग्राम हेरोइन मिली, गिरफ्तार
बठिंडा. सिविल लाइन पुलिस ने माडल टाउन फेस एक के चौक गुरुद्वारा साहिब के पास से एक महिला को 40 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस के इंस्पेक्टर भुपिंदर सिंह ने बताया कि चौक पर शक के आधार पर एक महिला मनदीप कौर वासी भागू रोड बठिंडा को रोका व महिला पुलिस की मदद से तलाशी लेने पर उसके पास 40 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के पति का कुछ समय पहले देहांत हो चुका है व उसके बाद वह नशा तस्कर का धंधा कर रही थी।
जमीनी झगड़े में गांव रामविनाश में 11 लोगों ने मिलकर दो से की मारपीट, सभी नामजद
बठिंडा. जमीनी झगड़े को लेकर 11 लोगों ने मिलकर दो लोगों से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में थाना बालियावाली पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के पास सुरजीत सिंह वासी रामविनाश ने शिकायत दी कि उनका चमकौर सिंह, सरदूल सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरमेल सिंह, गोगी सिंह, जसप्रीत कौर, मनप्रीत कौर व इंद्रजीत सिंह के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त सभी लोगों ने तीन अन्य लोगों के साथ गांव रामविनाश में सुरजीत सिंह और उसके ताया गुरजंट सिंह को रास्ते में रोककर मारपीट की व गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गए।
No comments:
Post a Comment