बठिंडा. जिले में बुधवार को दो कोरोना पोजटिव मरीजों की मौत हो गई जबकि 213 नए कोरोना पोजटिव केस सामने आए है। इसमें चिंताजनक पहलु यह है कि विभिन्न स्कूलों में बेशक बच्चों को नहीं बुलाया जा रहा है लेकिन अध्यापक प्रतिदिन स्कूल जा रहे हैं, इसी के चलते स्कूल स्टाफ के पोजटिव होने के मामले भी निरंतर बढ़ने लगे हैं। सरकारी स्कूलों के बाद अब एक्सफोर्ड स्कूल भगता में सात अध्यापक व स्टाफ पोजटिव मिले हैं। वही दशमेश एकादमी तलवंडी में भी दो लोग पोजटिव मिले है। रामा मंडी के साथ शहर का माडल टाउन, कुष्ठ रोग आश्रम व रामपुरा फूल हाटस्पाट बनने लगा है जहां आए दिन नए केस बड़ी तादाद में मिल रहे हैं। दूसरी तरफ सेहत विभाग की तरफ से लिए जा रहे सैंपलों में संदिग्ध सैंपलों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है इसमें बुधवार की रिपोर्ट में ही 49 लोग ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट संदिग्ध आई है जबकि इन सभी के फिर से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने को कहा है।
जानकारी अनुसार जिले में बुधवार को दो कोरोना पोजटिव मरीजों की मौत हुई है। इस तरह से जिले में अब तक 286 लोगों की मौत हो चुकी है। आदेश अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव कर्म सिंह पुत्र लाभ सिंह उम्र 68 वर्ष निवासी जियोंद तहसील फूल जिला बठिंडा की मंगलवार रात कोरोना उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्हें कोविड पोजटिव मिलने के बाद बठिंडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। कोरोना पाजिटिव कर्म सिंह पुत्र लाभ सिंह की लाश को सहारा कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, मनी, संदीप गिल व सुमीत ढींगरा जियोंद गांव की श्मशान भूमि में ले गए। जहां सहारा टीम ने पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया। इसके इलावा पावर हाउस पर स्थित गोल्ड मेडिका अस्पताल में कोरोना पाजिटिव दाखिल विमला देवी पत्नी राजेंद्र कुमार उम्र 62 वर्ष निवासी विरला मिल कालोनी की मौत हो गई। उन्हें 19 मार्च को कोरोना पाजिटिव आने व हालत बिगड़ने के कारण अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां 6 अप्रैल की रात्रि उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, मनी कर्ण, संदीप गिल व सुमीत ढींगरा ने शमशान भूमि दाना मंडी में पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान सहित परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
वही जिले में पानी वाला मोटा गली के नजदीक एक, दशमेश एकादमी तलवंडी साबों में दो, रामा मंडी में 9, दीनगढ़ में एक, यादविंदरा कालेज तलवंडी साबों के नजदीक एक, मदन टैंट हाउस में एक, बाजवा हाउस गुरु की नगरी में एक, कुष्ठ रोग आश्रम बठिंडा में पांच, जमवाड में एक, माडल टाउन बठिंडा में 6, नई बस्ती बठिंडा में चार, अजीत रोड में दो, चंदसर बस्ती में एक, सफायर होटल में एक, होटल सबीना में एक, अग्रवाल कालोनी में एक, मुलतानिया रोड में एक, बाबा जुझार सिंह नगर में दो, संगुआना बस्ती में एक, आदेश यूनिवर्सिटी गर्लज हास्टल में एक, परसराम नगर में एक, थाना नहियावाला में एक, शक्ति नगर में दो, सिविल स्टेशन क्लास फार क्वार्टर में एक, हाउस फैड कालोनी में एक, गांव सिविया में एक, बसंत बिहार में एक, दशमेश नगर गोनियाना में एक, माता रानी गली में एक, गुरु तेग बहादुर नगर में दो, मौड़ मंडी में तीन, मौड़ कला में दो, कमलू स्वैच में एक, एयरफोर्स स्टेशन में एक, कैंट क्षेत्र में चार, नथाना में दो, रामपुरा फूल में पांच, रामसर एक, बठिंडा सिटी में दो, पित्थो गांव में एक, भुच्चो मंडी में एक, गांव जलाल में एक, कोठा गुरु में एक, एक्सफोर्ड स्कूल भगता में सात, भगता भाईका में एक, कोतवाली पुलिस थाना में एक, सिरकी बाजार में दो, मतिदास नगर में दो, अजीत रोड में एक, गणपति एक्लेव में एक, लाल सिंह नगर में दो, गुरु की नगरी में एक, मधोकपुरा में एक, पूजावाला मुहल्ला में एक, गोबिंदपुरा में एक, अमरपुरा बस्ती में एक, सुच्चा सिंह नगर में एक, नानकपुरा में दो, अमरिक सिंह रोड में एक, पूजा वाला मुहल्ला में एक, सिल्वर आक्स कालोनी में एक व ग्रेन मार्किट में दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं।
फोटो-कोरोना पोजटिव मृतक का अंतिम संस्कार करते सहारा जन सेवा के वर्कर।
No comments:
Post a Comment