घटना सोमवार रात जिले के गांव कालेके की है। धनौला के SHO विजय कुमार ने बताया कि गांव कालेके के रहने वाले अवतार सिंह ने नजदीकी गांव बदरा के रहने वाले अपने साथी रणजीत सिंह का सिर पर ईट मारकर कत्ल कर दिया।
पंजाब किसान यूनियन के जिला प्रधान जग्गा सिंह ने बताया कि किसान रणजीत सिंह कुछ समय पहले उसके संपर्क में आया था। उन्होंने बताया कालेके में होने वाले मेले में मृतक कल आया था और आरोपी के पास ही रुक गया। दोनों खेत में बैठे थे, जिस दौरान अवतार ने रणजीत का कत्ल कर दिया।
उधर, सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने लाश को जलाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच अचानक पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि आरोपी वहां से भागने में कामयाब रहा। अब परिजनों और परिचितों का कहना है कि जब तक पुलिस उसे नहीं पकड़ती, तब तक न तो संस्कार होगा और संघर्ष भी तेज होगा।
पत्नी बोली-पति की मौत से वो अनाथ हो गए
मृतक रणजीत सिंह पत्नी जसमेल कौर ने बताया कि वह अपने घर में अकेला ही कमाने वाला था। एक गरीब परिवार से संबंध रखता है। उसकी करीब 4 साल पहले उनके एक बेटे की मौत हो गई थी। उसके गम में उनकी एक बेटी की भी मौत हो गई थी। अब घर में वह, उनका 3 साल का बच्चा और उसका पति ही रहते थे। वहीं, पति की मौत के बाद वह पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर अवतार सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। रणजीत सिंह की लाश बुरी तरह से जली होने के कारण उसका बरनाला में पोस्टमॉर्टम बरनाला में नहीं हो सकता, इसलिए उसे पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में भेजा गया है।
आपराधिक प्रवृत्ति वाला बताया जा रहा है अवतार
जग्गा सिंह की मानें तो रणजीत सिंह का कत्ल करने वाला अवतार सिंह अपराधी किस्म का व्यक्ति है। उसके ऊपर जिले के विभिन्न थानों में 6 मामले दर्ज हैं। जिसमें शराब बेचने, चोरी करने व एक छोटे बच्चे के साथ कुकर्म करने का भी मामला है। उसे अपने गांव कालेके में अपराधी के तौर पर जाना जाता है और उसका उससे कोई बात करना भी पसंद नहीं करता।
No comments:
Post a Comment