अमृतसर। पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बुधवार तड़के भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। घुसपैठिया अमृतसर में भारतीय सीमा में हथियार और हेरोइन की खेप पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी में दोनों घुसपैठियों के पास से 2 एके-47, 22 किलो हेरोइन, 4 मैगजीन, 45 जिंदा राउंड, एक लंबी प्लास्टिक की पाइप बरामद हुई है। इसके बाद पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया।
अमृतसर की लोपको थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। लेकिन तलाशी में कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। यह ऑपरेशन BSF और अमृतसर देहाती पुलिस ने मिलकर पूरा किया। क्योंकि पुलिस गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवार की सुबह पाकिस्तानी तस्कर हथियार और हेरोइन की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में घुसने वाले हैं।
इसी सूचना के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए BSF और पुलिस ने पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया। घुसपैठिये के हाथ में एक बड़ा बैग था, जिसमें से 22 किलो हेरोइन बरामद हुई। उसी बैग से राइफल और अन्य हथियार भी थे। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से नशा और हथियारों की खेप लगातार भेजी जा रही हैं। इसके लिए घुसपैठ की कोशिश भी हो रही है और यह सिलसिला रुक नहीं रहा है।
No comments:
Post a Comment